Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMassive Crowd of Kanwariyas Gather at Ganga Bank for Mahashivratri

गंगा तट पर जल भरने को कांवड़ियों की भीड़

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रंगीरामपुर में गंगा तट पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बम बम भोले के उद्घोष के साथ जल भरने के लिए गंगा पहुंचकर उत्साह दिखाया। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
गंगा तट पर जल भरने को कांवड़ियों की भीड़

कमालगंज, संवाददाता। श्रंगी ऋषि की तपोस्थली श्रंगीरामपुर में महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुये गंगा तट पर जल भरने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी । बम बम भोले के उद्घोष पूरे दिन गूंजते रहे। हर तरफ धर्मिक छटा दिखायी दी। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा मैनपुरी, कन्नौज, एटा, इटावा आदि जिलों से बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगा जल भरने के लिए श्रंगीरामपुर में गंगातट पर पहुंचे। मेले को देखते हुये यहां कांवड़ से लेकर श्रंगार के सामान तक की दुकानें लगी हुयी हैं। कांवड़ लेकर जाते भक्तों में गजब का उत्साह दिखायी दे रहा है। प्रमुख रोडों पर पुलिस के साथ पीएसी नजर रखे हुये है। रजीपुर-खुदागंज चौराहे पर पुलिस फोर्स को खासतौर पर लगाया गया है जिससे कि कांवड़ियों को आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये। गंगा तट के लिए जो रास्ता गया हुआ है उससे निकलने में कांवड़ियों को दिक्कत हो रही है। हालांकि पूर्व में व्यवस्थायें बेहतर करने के निर्देश भी दिये जा चुके थे। कांवड़ियों का कहना है कि वह अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करेंगे। महिलाएं भी बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें