Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana to Host First Football Super League Key Meeting Held in Gurugram

पहली बार हरियाणा फुटबॉल सुपर लीग कराने का फैसला

गुरुग्राम में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक में पहली बार फुटबॉल सुपर लीग कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोच सेमिनार, ट्रायल और शिविरों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कोच और खिलाड़ियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 23 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार हरियाणा फुटबॉल सुपर लीग कराने का फैसला

गुरुग्राम। हरियाणा में पहली बार फुटबॉल सुपर लीग कराने का फैसला लिया गया। रविवार को सोहना के स्मार्ट व्यू होटल में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें हरियाणा सुपर लीग करने की बात पर सहमति बनीं। इसके अलावा फुटबॉल कोच सेमिनार, फुटबॉल को आगे बढ़ाने के तरीकों, ट्रायल आयोजनों और शिविरों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता सूरजपाल अम्मू,हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष ने की। इसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से फुटबॉल कोच और अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए। बैठक में पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण चर्चा की। अध्यक्ष ने बताया कि कोच और प्लेयर्स का तालमेल होना बहुत जरूरी है। यह मीटिंग प्रशिक्षको को सामना कर रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रखी गई। मीटिंग के दौरान फुटबॉल के विभिन्न बिन्दुओं पर सभी ने अपनी अपनी बात रखी। आगामी प्रतियोगिता की तारीख से लेकर सुपर लीग कराने पर चर्चा हुई। इस मौके पर हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद मेहता, झज्जर से अशोक गुलिया, ओम तंवर, संदीप दलाल हिसार, मंदीप तंवर, जींद से आनंद, राजेश फतेहाबाद, मनी यमुनानगर, सुखविंदर हिसार, ओमप्रकाश छिब्बर, नरेंद्र हिसार और अनिल जींद समेत कई अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। हरियाणा प्रदेश के महिला व पुरुष प्रशिक्षको ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें