कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल, जिनसे बेटी अग्रता शर्मा की हुई शादी
- Kumar Vishwas की बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गईं। उनके पति और कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वह एक सफल बिजनेसमैन हैं।

जाने- माने कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी हुई। राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक चले शानदार शादी समारोह के बाद बुधवार को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही। इसके अलावा, धर्म, बॉलीवुड से लेकर तमाम अन्य जगत जाने-माने चेहरे भी रिसेप्शन में पहुंचे। कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं, जिसमें एक अग्रता और छोटी बेटी कुहू शर्मा है। दोनों को माता-पिता का काफी दुलार मिलता रहा है। बड़ी बेटी अग्रता की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है। आइए जानते हैं- कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र...
क्या करते हैं पवित्र खंडेलवाल
कुमार विश्वास के परिवार की तरह ही उनके दामाद पवित्र खंडेलवाल की फैमिली भी नामचीन है। पवित्र एक सफल बिजनेसमैन हैं और अलग-अलग सेक्टर्स में उनकी कंपनियां काम करती हैं। पवित्र और कुमार विश्वास की बेटी अग्रता दोनों एक ही कॉलेज से पढ़े-लिखे हैं। पवित्र ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। यहीं से अग्रता ने भी बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री प्राप्त की है। वहीं, अग्रता की बात करें तो विदेश से पढ़ाई करने के बाद वह एक मार्केटिंग कंपनी चलाती हैं। कंपनी का नाम डिजिटल खिड़की है। इसमें वह डायरेक्टर हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है। पवित्र और अग्रता की शादी भले ही अभी हुई हो, लेकिन दोनों की सगाई पिछले साल अप्रैल में हुई थी।
उदयपुर में हुई अग्रता की शादी
अग्रता और पवित्र की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई है। यहां पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस होटल में शादी के कार्यक्रम हुए, जहां बड़ी संख्या में मेहमानों को बुलाया गया। इस कार्यक्रम में सोनू निगम, कैलाश खेर समेत करीब 200 मेहमान शामिल हुए। कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू शर्मा शादी समारोह के दौरान जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और उनके फैंस को काफी पसंद आया।