Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़kolkata when doctors strike will end supreme court hearing removal of commissioner

कब खत्म होगी डॉक्टरों की हड़ताल? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद होंगे बड़े फैसले

  • सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में सुनवाई के बाद डॉक्टर अपनी हड़ताल खत्म कर सकते हैं। ममता बनर्जी ने उनकी 99 फीसदी मांगों को मानने का दावा किया है। इसके बाद भी अभी डॉक्टर हड़ताल पर ही हैं।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 17 Sep 2024 05:58 AM
share Share

ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उनकी 99 फीसदी मांगें मान ली हैं। वहीं कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हटाने का भी आदेश दे दिया गया। हालांकि डॉक्टरों ने अभी अपनी हड़ताल खत्म नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट में महिला डॉक्टर से रेप औऱ हत्या के मामले में सुनवाई खत्म होने के बाद डॉक्टर काम पर वापस लौटने का ऐलान कर सकते हैं। हड़ताल में शामिल एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, हमें शाब्दिक आश्वासन दिया गया है। जब तक कि सारी चीजों को लागू नहीं कर दिया जाता है, हमारी हड़ताल चलती रहेगी। स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना भी चलता रहेगा।

बता दें कि दो बार मीटिंग की विफल कोशिश के बाद सोमवार को 42 डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास पर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। यह बैठक लगभग 6 घंटे चली। आधी रात से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों की ज्यादातर मांगें मान ली हैं। उन्होंने कहा, राज्य के स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर हेल्थ सर्विस और डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन को हटाने की बात मान ली गई है। हालांकि अगर एक साथ सबको हटा दिया गया तो व्यवस्था कैसे चलेगी। ऐसे में डीएचएस और डीएमई को हटाने का फैसला किया किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें उनपर विश्वास नहीं है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा, कोलकाता पुलिस कमिश्नर को भी हटाने का फैसला किया गया है। मंगलवार को नए कमिश्नर का ऐलान किया जाएगा। शाम को 4 बजे के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके अलावा आईपीएस विनीत गोयल को उनकी इच्छा के मुताबिक किसी पोस्ट पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) को भी हटाया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि गोयल पहले ही इस्तीफा देना चाहते थे। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने संजय रॉय नाम के पुलिस वॉलंटियर को गिरफ्तार किया था। वहीं विनीत गोयल पर आरोप है कि 14 अगस्त को अस्पताल में हुई तोड़फोड़ को ठीक से हैंडल नहीं किया गया जिससे सबूतों के साथ खिलवाड़ हुआ। ममता बनर्जी ने कहा, हमने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है। इसके अलावा यह भी आश्वासन दिया गया है कि डॉक्टरों पर कोई ऐक्शन नहीं लिया जाएगा। जिम्मेदारी दोनों तरफ है। बहुत सारे मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है जिससे उनकी मौत हो रही है। वहीं कई जिलों में बाढ़ की समस्या भी है। वहां भी मेडिकल टीम की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी 10 सितंबर को डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करके काम पर लौटने को कहा था। इसके बाद भी डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें