10 हजार की शर्त, नीट शराब; इतनी बोतल पीने के बाद युवक की हुई मौत, 8 दिन पहले बना था पिता
Karnatka news: कर्नाटक में एक युवक की दस हजार की शर्त जीतने के चक्कर में मौत हो गई। कार्तिक नाम के युवक से उसके दोस्तों ने कहा कि अगर वह बिना पानी के 5 बोतल शराब पीता है तो उसे दस हजार रुपए देंगे। कार्तिक ने जब ऐसा किया तो उसकी मौत हो गई।

कर्नाटक में एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक की 10 हजार की शर्त में पांच बोतल शराब पीने के बाद मौत हो गई। मरने वाले की पहचान 21 साल के कार्तिक के रूप में हुई है। खबर के मुताबिक कार्तिक अपने दोस्तों वेंकट रड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों के साथ घूम रहा था। इसी बीच कार्तिक ने उन लोगों से कहा कि वह बिना पानी मिलाए शराब की पांच बोतलें पी सकता है। कार्तिक की बात सुनकर वेंकट रेड्डी ने उससे कहा कि अगर वह ऐसा कर देता है तो वह उसको दस हजार रुपए नकद देगा।
शर्त लग जाने के बाद शराब की बोतलें लाई गईं और कार्तिक ने उनको बिना पानी मिलाए ही पीना शुरू कर दिया। इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पी लेने के बाद कार्तिक की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उसके साथ मौजूद दोस्त उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले ही कार्तिक की शादी हुई थी और अभी आठ दिन पहले ही वह एक बच्चे का बाप बना था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 26 लाख लोगों की मौत शराब पीने की वजह से हो जाती है, जो कि वैश्विक मौतों का 4.7 फीसदी हिस्सा है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक शराब का थोड़ा सा भी सेवन स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं है न ही इसके सुरक्षित स्तर की अभी तक पहचान की गई है। संगठन का इस मामले पर नया बयान स्पष्ट करता है कि अभी तक जितनी भी रिसर्च हुई हैं उनके अनुसार शराब सेवन के थोड़ी सी भी मात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है।