Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Terror hideout destroyed in Kupwara huge cache of weapons seized

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त

पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गों के रूप में हुई। इन आतंकवादियों के स्केच और नाम जारी कर दिए गए हैं। इनमें आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई उर्फ तल्हा भाई और हासिम मूसा उर्फ सुलेमान शामिल है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। साथ ही, हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया गया। पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उत्तर कश्मीर जिले के सेदोरी नाला, मुश्तकाबाद माछिल के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकाने का पता लगाया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा ऐक्शन, अनंतनाग में हिरासत में 175 संदिग्ध
ये भी पढ़ें:डिफेंस ऑपरेशंस की लाइव कवरेज से बचे मीडिया, PAK से तनाव के बीच बोली सरकार
ये भी पढ़ें:उन्हें लगता है बच सकते हैं, तो मेरी शुभकामनाएं; केंद्रीय मंत्री का पाक को संदेश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया गया। इनमें 5 एके-47 राइफल, 8 एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 660 राउंड एके-47 गोला-बारूद, एक पिस्तौल राउंड और 50 राउंड एम4 गोला-बारूद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। आतंकवादी क्षेत्र में शांति और व्यवस्था को भंग करने वाली गतिविधियों की योजना बना रहे थे, जिसे विफल कर दिया गया। सुरक्षा बलों की समय पर कार्रवाई के चलते नापाक योजनाओं को बड़ा झटका लगा है। नागरिकों की जान-माल और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को टाला गया है।

आतंकियों के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। यह हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास घास के मैदान में हुआ, जो लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। आतंकवादियों ने दोपहर में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गों के रूप में की है। इन आतंकवादियों के स्केच और नाम जारी कर दिए गए हैं। इनमें आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई उर्फ तल्हा भाई और हासिम मूसा उर्फ सुलेमान शामिल है। प्रत्येक आतंकी के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने दोषियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें