Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways to introduce Jammu Tawi Srinagar Vande Bharat Express train in October

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, जम्मू तवी से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत की तारीख आई सामने

  • उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा, ‘शुरुआत में कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की सेवा इस साल के अंत में जम्मू तवी तक बढ़ाने की तैयारी है।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, जम्मू तवी से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत की तारीख आई सामने

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी दी गई है। जम्मू तवी से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अक्टूबर में शुरू हो सकती है। इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन से कश्मीर घाटी के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। नेशनल ट्रांसपोर्टर ने जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच फर्राटा भरेगी। हालांकि, इस साल के अंत तक ट्रेन को जम्मू तवी तक बढ़ा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:12 वंदे भारत ट्रेन और 98 अमृत स्टेशन, बिहार की रेल बजट राशि 5 साल में दोगुनी हुई
ये भी पढ़ें:वंदे भारत की रफ्तार पर जनता मेहरबान, कमाई से सरकार की तिजोरी हुई मालामाल

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में इसे लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की सेवा इस साल के अंत में जम्मू तवी तक बढ़ाने की तैयारी है। रेलवे अधिकारी से जम्मू तवी और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावित तारीख के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'जम्मू तवी और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को लेकर पहले चरण का आधुनिकीकरण कार्य जारी है। इसके पूरा होने के बाद शुरू होने की उम्मीद है।'

जम्मू तवी से श्रीनगर के बीच 268 किलोमीटर की दूरी

रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक वर्मा ने बताया कि जम्मू तवी स्टेशन पुनर्विकास का पहला चरण अगस्त या सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद अक्टूबर में यह ट्रेन फर्राटा भरना शुरू कर सकती है। मालूम हो कि जम्मू तवी से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन 268 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें चार घंटे का समय लगेगा। यह इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन भी होगी। ट्रेन का संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे जोन को दी जाएगी। इसके शुरू होने पर रेल यात्री विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव कर सकते हैं। लोगों को ऐसी ही उम्मीद है और इसे जल्द शुरू करने की मांग की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें