Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways good news Vande Bharat Express between Agartala and Guwahati

खुशखबरी; अब इस राज्य में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी अगले महीने दिखा सकते हैं हरी झंडी

  • वंदे भारत एक्सप्रेस अगरतला और गुवाहाटी के बीच 571 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा साढ़े 7 घंटे में पूरी होगी। ट्रेन त्रिपुरा के अंबासा, धर्मनगर और असम के न्यू करीमगंज, बदरपुर जंक्शन व होजई पर रुकेगी।

Niteesh Kumar वार्ताFri, 14 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी; अब इस राज्य में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी अगले महीने दिखा सकते हैं हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने त्रिपुरा के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह अगरतला और गुवाहाटी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से इन 2 प्रमुख शहरों को प्रतिदिन जोड़ने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के लिए हरी झंडी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सबसे तेज ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए राज्य सरकार ने उनकी उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज से गया, दादरी और झांसी तक स्पेशल ट्रेनें
ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी

एनएफआर ने त्रिपुरा से सुपर-फास्ट ट्रेन सर्विस सुनिश्चित करने के लिए त्रिपुरा और असम में रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा कर लिया है। फिलहाल अगरतला से दिल्ली के लिए तेजश एक्सप्रेस और बेंगलुरु के लिए हमसफर जैसी प्रीमियर ट्रेनें डीजल इंजन से ऑपरेट हो रही हैं। इसके अलावा, दूसरे कई शहरों को जोड़ने वाली कुछ और एक्सप्रेस ट्रेनें भी चल रही हैं।

जानें टाइमिंग और दूरी

रिपोर्ट में बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस अगरतला और गुवाहाटी के बीच 571 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा साढ़े 7 घंटे में पूरी होगी। ट्रेन त्रिपुरा के अंबासा, धर्मनगर और असम के न्यू करीमगंज, बदरपुर जंक्शन व होजई पर रुकेगी। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन हर दिन सुबह 6 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा दोपहर 2 बजे गुवाहाटी से शुरू होगी और रात 9.30 बजे अगरतला पहुंच जाएगी।

परिवहन अधिकारियों ने कहा, 'फिलहाल डीजल इंजन के जरिए अगरतला से गुवाहाटी पहुंचने में ट्रेनों को 12 घंटे लगते हैं। दक्षिण असम के पहाड़ी हिस्सों से होते हुए बदरपुर से लुमडिंग तक की लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में 6 घंटे लगते हैं। ट्रेनों को इलेक्ट्रिक लाइनों में डालने के बाद समय की कवरेज आधी हो जाएगी, जिससे गुवाहाटी पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय त्रिपुरा के साथ पूर्वोत्तर राज्यों का व्यापार बढ़ेगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें