Hindi Newsदेश न्यूज़India maritime power to increase tremendously Navy to get deadly warships submarines next month

भारत की समुद्री ताकत में बेतहाशा इजाफा, नेवी को अगले महीने मिलेंगे घातक युद्धपोत और पनडुब्बी

  • आईएनएस सूरत नौसेना का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सक्षम युद्धपोत है, जिससे इसकी परिचालन क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

समुद्री सुरक्षा और हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने की दिशा में भारत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। दरअसल भारतीय नौसेना अगले महीने दो स्वदेशी युद्धपोत और एक डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी (सबमरीन) को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, रूस में निर्मित फ्रिगेट आईएनएस तुशील भी जल्द भारत पहुंचने वाला है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए युद्धपोतों में सबसे बड़ा गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत है, जिसका वजन 7,400 टन है। इसके बाद स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस नीलगिरी (6,670 टन) और पनडुब्बी वाग्शीर (1,600 टन) का स्थान है। ये सभी अत्याधुनिक सेंसर और हथियारों से लैस हैं, जो इन्हें बेहद घातक बनाते हैं। आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरी को पिछले हफ्ते मुंबई स्थित मझगांव डॉक (MDL) द्वारा नौसेना को सौंपा गया। 164 मीटर लंबा आईएनएस सूरत, परियोजना-15बी के तहत निर्मित चौथा युद्धपोत है। इससे पहले आईएनएस विशाखापट्टनम, आईएनएस मर्मुगाओ और आईएनएस इम्फाल को इस परियोजना के तहत शामिल किया गया था।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है आईएनएस सूरत

एक नौसेना अधिकारी ने बताया कि आईएनएस सूरत नौसेना का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सक्षम युद्धपोत है, जिससे इसकी परिचालन क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। 72% स्वदेशी सामग्री के साथ निर्मित यह युद्धपोत 4,000 समुद्री मील तक की यात्रा कर सकता है। यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, बाराक-8 मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, 76 मिमी सुपर रैपिड गन और पनडुब्बी रोधी हथियारों से लैस है।

आईएनएस नीलगिरी: परियोजना-17ए का हिस्सा

आईएनएस नीलगिरी सात बहुउद्देशीय फ्रिगेट्स की श्रृंखला में पहला है, जिसे परियोजना-17ए के तहत बनाया जा रहा है। इनमें से चार एमडीएल और तीन कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं। इन युद्धपोतों की कुल लागत लगभग ₹45,000 करोड़ है और सभी फ्रिगेट्स 2026 के अंत तक नौसेना को सौंपे जाएंगे।

पनडुब्बी वाग्शीर: परियोजना-75 का आखिरी हिस्सा

पनडुब्बी वाग्शीर फ्रांसीसी मूल की स्कॉर्पीन श्रेणी की छठी और अंतिम पनडुब्बी है, जिसे परियोजना-75 के तहत एमडीएल द्वारा ₹23,000 करोड़ की लागत से बनाया गया है। भारत और फ्रांस अब तीन और स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अंतिम बातचीत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कनाडा से चीन भी हुआ खफा; संगठनों और नागरिकों पर लगा दिया बैन, क्या वजह
ये भी पढ़ें:ट्रंप की टैक्स धमकी का भारत ने निकाला तोड़, चीन को चकमा देते हुए बनाई रणनीति

भारतीय नौसेना का बढ़ता बेड़ा

भारतीय नौसेना के पास वर्तमान में 130 से अधिक युद्धपोत और 251 विमान-हेलिकॉप्टर हैं। इसके अलावा, 60 युद्धपोत और जहाज भारतीय शिपयार्ड में निर्माणाधीन हैं। हालांकि, 2030 तक नौसेना का बेड़ा लगभग 155-160 युद्धपोतों तक ही सीमित रह सकता है। दूसरी ओर, चीन अपनी नौसेना का तेजी से विस्तार कर रहा है। चीन के पास वर्तमान में 370 से अधिक जहाज और पनडुब्बियां हैं, जिनमें 140 प्रमुख युद्धपोत शामिल हैं। ताजा कदम भारतीय नौसेना की क्षमताओं को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें