'सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था INDIA गठबंधन' उद्धव गुट के दांव के बीच बोले शरद पवार
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि INDIA अलायंस की मीटिंग में राज्य और स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनावों पर कभी भी कोई चर्चा नहीं हुई।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी कहा है कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन यानी INDIA अलायंस सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर चुनावों में गठजोड़ के लिए बना था। उनके इस बयान से भाजपा विरोधी इंडिया अलायंस के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं हैं। बड़ी बात यह है कि पवार का यह बयान तब आया है, जब तीन दिन पहले ही शनिवार को उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कहा था कि वह आगामी BMC चुनाव अकेले लड़ेगी।
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा, "INDIA अलायंस की मीटिंग में राज्य और स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनावों पर कभी भी कोई चर्चा नहीं हुई। यह गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए है। महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों में, सभी लोग 8-10 दिनों में बैठक करके तय करेंगे कि हम साथ लड़ेंगे या अकेले चुनावी मैदान में जाएंगे।" इसके अलावा शरद पवार ने दिल्ली चुनावों पर कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।"
इससे पहले शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने सोमवार को मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की थी। यह मुलाकात महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना(UBT) द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद विपक्षी महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) के भविष्य को लेकर उठ रहे सवाल के बीच हुई है। राउत ने अकेले चुनाव लड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि इससे गठबंधन में संबंधित दलों के कार्यकर्ताओं के लिए अवसरों की कमी हो सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महा विकास आघाडी (एमवीए) की हार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच राउत ने ये बातें कहीं। उनके इस कदम से विपक्षी खेमे की एकता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
पिछले हफ्ते ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कांग्रेस को झटका देते हुए 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने की घोषणा की थी। राउत की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए एक कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस बात पर फैसला करेगा कि कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी या नहीं, जिसका कार्यक्रम अभी घोषित होना बाकी है।
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) के फैसले से एमवीए के तीनों घटकों की चुनावी संभावनाओं पर असर पड़ेगा। राज्यसभा सांसद राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) और एमवीए लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन में अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे संगठनात्मक विकास में बाधा आती है। हम मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों व पंचायतों के चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे।’’राउत ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने एमवीए में समन्वय की कमी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।