Hindi Newsदेश न्यूज़If you are Mard ki Aulad Uddhav Thackeray challenge to Maharashtra Dy CM Eknath Shinde

मर्द की औलाद हैं तो… शिंदे, भाजपा पर भड़क उठे उद्धव ठाकरे, कहा- हमसे भिड़ें तो फोड़ देंगे सिर

  • महाराष्ट्र में विधायकों के बीच फुट पड़ने की खबरों के बीच उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एकनाथ शिंदे को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनको तोड़ने की कोशिश की गई तो लोगों के सिर भी फूटेंगे।

Jagriti Kumari एएनआई, मुंबईFri, 7 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
मर्द की औलाद हैं तो… शिंदे, भाजपा पर भड़क उठे उद्धव ठाकरे, कहा- हमसे भिड़ें तो फोड़ देंगे सिर

शिवसेना (यूबीटी) के कई कार्यकताओं के शिंदे सेना में शामिल होने की खबरों के बीच, यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी पर भड़क उठे। उन्होंने एकनाथ शिंदे को ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों को किनारे रखकर उनसे सीधा मुकाबला करने की चुनौती दे दी है। इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि आज सुबह शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के लगभग 80 कार्यकर्ता शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए हैं।

इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "अगर आप 'मर्द की औलाद' हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को किनारे रख कर सीधा मुकाबला करिए। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन है। अगर आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर फोड़ देंगे।" उद्धव ठाकरे मुंबई में पार्टी नेता अंबादास दानवे द्वारा आयोजित 'शिवबंधन' कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इससे पहले 'ऑपरेशन टाइगर' के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री एकसाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “लोग काम चाहते हैं। जो लोग काम के लिए आते हैं, उनको हमारी पार्टी अलग नजर से नहीं देखती और काम करती है। शिवसेना बाघों की पार्टी है। बाघ की खाल पहनकर कोई बाघ नहीं बन सकता, बाघ का दिल होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन टाइगर: 6 MP छोड़ेंगे उद्धव का साथ? शिंदे की पार्टी में हो सकते हैं शामिल
ये भी पढ़ें:क्या है ऑपरेशन टाइगर? महाराष्ट्र में हो रही चर्चा, उद्धव-शिंदे में सुलह के आसार

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों ने कांग्रेस नेता को ‘440 वोल्ट का झटका’ दिया है। उन्होंने कहा, "इस नतीजे ने राहुल गांधी को 440 वोल्ट का झटका दिया है और वे अभी तक हार के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें