Hindi Newsदेश न्यूज़I am not God this is damage control Congress takes a dig at PM Modi podcast

भगवान नहीं हूं... यह तो डैमेज कंट्रोल है; PM मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस ने कसा तंज

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘देवता’ नहीं बल्कि मनुष्य हैं और गलतियां उनसे भी हो सकती हैं लेकिन कभी भी वह बदइरादे से गलती नहीं करेंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली बार पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। यह पॉडकास्ट जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के "पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ" चैनल पर प्रसारित हुआ। प्रधानमंत्री के इस पॉडकास्ट पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए इसे "डैमेज कंट्रोल" बताया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री की इस बातचीत को लेकर निशाना साधा। राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, "यह उसी व्यक्ति का बयान है जिसने आठ महीने पहले अपना ‘नॉन-बायोलॉजिकल स्टेटस घोषित किया था। यह स्पष्ट रूप से डैमेज कंट्रोल है।"

दरअसल इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने एक भाषण में कहा था कि मैं अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। दूसरा, मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। और तीसरा, मैं इंसान हूं, मुझसे गलती हो सकती है, लेकिन मैं बुरे इरादे से गलती नहीं करूंगा। मैंने इन्हीं बातों को अपने जीवन का मंत्र बनाया।" पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं।”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुद को बायोलॉजिकल नहीं, बल्कि भगवान द्वारा भेजा हुआ मानते हैं। उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और कांग्रेस ने उन्हें "नॉन-बायोलॉजिकल" और "दिव्य" कहकर तंज कसा था।

मनुष्य हूं... देवता थोड़े ही हूं, गलतियां हो सकती हैं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘देवता’ नहीं बल्कि मनुष्य हैं और गलतियां उनसे भी हो सकती हैं लेकिन कभी भी वह बदइरादे से गलती नहीं करेंगे। जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में संवाद करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी पर हालात की वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री पद का तक सफर तय किया। प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला पॉडकास्ट है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसे जारी किया। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने एक भाषण को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने कुछ प्रमुख बातें कही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। मनुष्य हूं, गलती हो सकती है। बदइरादे से गलत नहीं करूंगा। मैंने इन्हें जीवन का मंत्र बनाया। गलतियां होती हैं... मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं। मनुष्य हूं तो गलती हो सकती है...पर बदइरादे से गलत नहीं करूंगा।’’ अच्छे लोगों के राजनीति में आने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री ने पॉडकास्ट में इस बात पर जोर दिया कि उन्हें एक मिशन के साथ राजनीति में आना चाहिए न कि किसी महत्वाकांक्षा के साथ।

ये भी पढ़ें:मैं दोस्त खोज रहा था और वे मुझमें CM देख रहे थे; PM मोदी ने बताया दिलचस्प वाकया
ये भी पढ़ें:गुजराती होकर भी हिंदी कैसे बोल लेते हो? PM मोदी ने बताया चाय बेचने का कनेक्शन
ये भी पढ़ें:जब अमेरिका ने मेरा वीजा खारिज किया तो कष्ट था, पर एक संकल्प भी लिया: PM मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में अच्छे लोग आते रहने चाहिए। वे मिशन लेकर आएं, एंबीशन लेकर नहीं। मिशन लेकर निकले हैं तो कहीं ना कहीं स्थान मिलता जाएगा। एंबीशन से ऊपर होना चाहिए मिशन। फिर आपके अंदर क्षमता होगी।’’ प्रधानमंत्री ने सवालिया अंदाज में कहा कि आज के युग में नेता की जो परिभाषा आप देखते हैं, उसमें महात्मा गांधी कहां फिट होते हैं? उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तित्व के लिहाज से शरीर दुबला पतला...ओरेटरी (भाषण कला) न के बराबर थी। उस हिसाब से देखें तो वह लीडर बन ही नहीं सकते थे। तो क्या कारण थे कि वह महात्मा बने। उनके भीतर जीवटता थी जिसने उस व्यक्ति के पीछे पूरे देश को खड़ा कर दिया था।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जरूरी नहीं है कि नेता लच्छेदार भाषण देने वाला ही होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ दिन चल जाता है। तालियां बज जाती हैं। लेकिन अंतत: जीवटता काम करती है। दूसरा मेरा मत है कि भाषण कला से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है संवाद कला। आप संवाद कैसे करते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब देखिए, महात्मा गांधी हाथ में अपने से भी ऊंचा डंडा रखते थे, लेकिन अहिंसा की वकालत करते थे। बहुत बड़ा अंतर्विरोध था फिर भी संवाद करते थे। महात्मा गांधी ने कभी टोपी नहीं पहनी लेकिन दुनिया गांधी टोपी पहनती थी। यह संवाद की ताकत थी। महात्मा गांधी का क्षेत्र राजनीति था लेकिन राज व्यवस्था नहीं थी। वह चुनाव नहीं लड़े, वह सत्ता में नहीं बैठे। लेकिन मृत्यु के बाद जो जगह बनी (समाधि), वह राजघाट बना।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें