Hindi Newsदेश न्यूज़HMPV Virus Update Union Health Minister JP Nadda says is not new virus need not to worry

ये कोई नया वायरस नहीं, हालात पर हमारी नजर; स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- HMPV से घबराएं नहीं

HMPV Virus Update: जेपी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है।

Pramod Praveen एएनआई, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on

HMPV वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि यह कोई नया वायरस नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस के माध्यम से हवा के माध्यम से फैलता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्टों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि WHO ने भी स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा। उन्होंने कहा कि ICMR ने श्वसन वायरस के उपलब्ध आंकड़ों की समीक्षा की है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों यानी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं नहीं देखा गई है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हालात पर समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई है। HMPV वायरस संक्रमण को लेकर देश की स्वास्थ्य एजेंसियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा, “चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:HMPV Virus कितना खतरनाक, कौन होते हैं ज्यादा शिकार; जानें सब कुछ
ये भी पढ़ें:HMPV से संक्रमित 3 बच्चों का क्या हाल, बिना यात्रा संपर्क के कैसे पहुंचा वायरस
ये भी पढ़ें:HMPV वायरस लाएगा कोरोना जैसी तबाही? भारत समेत 5 देशों में फैल चुका; खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें:क्या है HMPV वायरस, क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव; जानिए सबकुछ

बता दें कि इस संक्रमण के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। दो केस बेंगुलुरु में जबकि तीसरा मामला अहमदाबाद में सामने आया है। तीनों बच्चों की उम्र एक साल से कम है और तीनों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। एक को तो अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। तीनों बच्चों के परिजनों का कोई यात्रा संपर्क और इतिहास नहीं देखा गया है।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें