Hindi Newsदेश न्यूज़haryana mininster Anil Vij said US did the right thing by deporting indians india should learn

अमेरिका ने सही किया, भारत सबक ले… भारतीयों को डिपोर्ट करने पर क्या बोल गए भाजपा के मंत्री

  • अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे 104 भारतीयों को एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। अब हरियाणा के मंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका ने बिल्कुल सही कदम उठाया है और भारत को इससे सबक लेने की जरूरत है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 6 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने सही किया, भारत सबक ले… भारतीयों को डिपोर्ट करने पर क्या बोल गए भाजपा के मंत्री

हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज बीते एक सप्ताह से अपनी ही सरकार से नाराजगी को लेकर चर्चा में हैं। अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी के ​खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा के अनिल विज ने अब अमेरिका के 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर भारत भेजने के फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि अगर गैर-कानूनी तरीके से किसी भी देश में लोग जाएं तो उनको अपने देश से निकालने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा है कि भारत को भी अमेरिका के इस काम से सबक लेना चाहिए और भारत में गैर-कानूनी तरीके से घूम रहे लाखों-करोड़ों लोगों को बाहर करना चाहिए।

गौरतलब है कि अमेरिका ने 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर बुधवार को भारत भेज दिया है। इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के 34 लोग हैं। वहीं कैथल जिले के 11 लोग अमेरिका से डिपोर्ट हुए हैं। वापस लौटे लोगों का कहना है कि उन्होंने बेरोजगारी की वजह से और अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए डंकी रूट के जरिए अमेरिका जाकर पैसा कमाने का रास्ता चुना। लौटे लोगों ने परिजनों ने बताया है कि उन्होंने अपने लोगों को अमेरिका भेजने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए थे लेकिन उनका सपना अब टूट गया।

कांग्रेस ने हरियाणा सरकार को घेरा

वहीं हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में भयंकर बेरोजगारी का आलम है, जिसके कारण यहां के युवा अपनी सारी जमीन-जायदाद बेचकर, लाखों रुपये कर्जा लेकर भविष्य संवारने की आस में विदेश जाते हैं। उन्होंने कहा, “इन युवाओं ने अपनी जमीन जायदाद बेचकर सारा पैसा कबूतरबाजों को दे दिया। अब इनके पास कुछ नहीं बचा और भूखे मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका के कस्टम एंड बार्डर पेट्रोल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले करीब एक साल में 97,000 भारतीय नागरिक मेक्सिको बार्डर से पनामा के जंगलों के रास्ते या कनाडा के रास्ते अमानवीय परिस्थितियों से गुजरते हुए अमेरिका में पहुंचे और वहां उन्हें पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें:अनिल विज की नाराजगी के बीच बोले खट्टर- वे सज्जन आदमी, कह कर भूल जाते हैं
ये भी पढ़ें:CM को गद्दार बताने के बाद कैबिनेट मीटिंग में देर से पहुंचे अनिल विज, तेवर कायम
ये भी पढ़ें:गद्दार, गद्दार, गद्दार…अनिल विज का नायब सिंह सैनी पर हमला, किसका नाम ले सुनाया

जबरन निर्वासन के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार- कांग्रेस

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है और इसके कारण हो रहे पलायन और अब जबरन निर्वासन के लिए पूरी तरह से सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “सरकार युवाओं को रोजगार दे नहीं रही। आज प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने बीते साल संसद में अवैध रूप से बिना वीजा के, जोखिम उठाकर डंकी के रास्ते विदेश जाने वाले नौजवानों की समस्याओं को उठाया था। उन्होंने बताया, “इस पर जवाब में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि जिनको विदेश जाना ही है और अगर इसके लिए वे तमाम तरह के अन्य रास्ते अपनाते हैं तो सरकार जिम्मेदार नहीं है।” दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अगर उस दिन उनकी बात को गंभीरता से लेती तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें