Hindi Newsदेश न्यूज़haryana cm nayab singh saini challenge to non bjp ruled states

लागू करके दिखाएं; हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का गैर-भाजपा शासित राज्यों को बड़ा चैलेंज

  • हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम राज्य में किसानों द्वारा पैदा की जाने वाली सभी 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। किसी अन्य राज्य में ऐसा नहीं हो रहा है। यदि विपक्षी दल किसान हितैषी हैं तो फिर ऐसा फैसला लागू करके दिखा दें।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 24 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों को चैलेंज दिया है। उनका कहना है कि यदि गैर-भाजपा शासित राज्यों की सरकारों में हिम्मत है तो वह 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करें, जिसे हरियाणा सरकार ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि हम राज्य में किसानों द्वारा पैदा की जाने वाली सभी 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। किसी अन्य राज्य में ऐसा नहीं हो रहा है। यदि विपक्षी दल किसान हितैषी हैं तो फिर ऐसा फैसला लागू करके दिखा दें। उन्होंने इंदरी में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने पहले ही 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब मैं हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना की सरकारों को भी ऐसा फैसला करने की चुनौती देता हूं।'

जोरदार ठंड और हल्की बारिश के बीच भी लोगों की मौजूदगी पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह जनता का विश्वास है, जो हमारी सरकार ने कायम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में भी इतने लोगों का आना बताता है कि लोगों का सरकार पर कितना यकीन है। बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी दोहराती रही है कि हम किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर लगातार खरीद रहे हैं और इसके लिए हमेशा तैयार हैं। हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाए जाने की मांग पर उसने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। फिलहाल सरकार की किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ इस मसले पर भी बात चल रही है और कई राउंड का मंथन हो चुका है।

ये भी पढ़ें:हरियाणा की 70 फीसदी आबादी के पास कैसे बीपीएल कार्ड, जांच कराएगी नायब सैनी सरकार
ये भी पढ़ें:हम जुर्माना लगा देंगे, हरियाणा में शपथ रुकवाने पहुंचे शख्स को SC ने लताड़ा

नायब सिंह सैनी ने इस कार्य़क्रम में कांग्रेस नेता करण दलाल की ओर से ईवीएम के सवाल पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'पब्लिक ने करण दलाल को पूरी तरह खारिज कर दिया है। वह उन सीटों के लिए कॉमेंट नहीं करते, जहां कांग्रेस जीत गई है। कांग्रेस के लोगों ने तो पहले ही अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन जनता ने उनके सारे इरादों पर ही पानी फेर दिया।' इस कार्यक्रम में इंदरी के विधायक राम कुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद समेत कई नेता मौजूद थे। बता दें कि भाजपा को हरियाणा में कुल 48 सीटों पर जीत मिली थी और उसने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है। इस बार उसने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें