Hindi Newsदेश न्यूज़gangster Lawrence Bishnoi jail interview case seven policemen including DSPs suspended

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से कैसे दिया इंटरव्यू; अब बड़ा ऐक्शन, 2 डीएसपी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • 7 अधिकारियों और कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा। इसके बाद निलंबन का आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी किए गए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में रहते हुए दिए टीवी इंटरव्यू को लेकर बड़ा ऐक्शन हुआ है। इस मामले में डीएसपी गुरशेर संधू और सैमर वनीत समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कर दिया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाइ कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) की ओर से यह ऐक्शन लिया गया। 7 अधिकारियों और कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा। इसके बाद निलंबन का आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी किए गए।

एसआईटी ने जांच के बाद राजस्थान पुलिस को सबूत सौंप दिए हैं। इसमें बताया गया कि जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू का दावा किया गया। इसके पीछे जेल अधिकारियों की मिलीभगत की बात कही गई। इस आधार पर जयपुर में केस दर्ज हुआ था। मगर, बाद में जांच से सामने आया कि लॉरेंस का इंटरव्यू तो पंजाब की जेल में रहते हुआ था। इसे देखते हुए अब पंजाब सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है, उनके नाम और पद इस प्रकार हैं...

1. डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन)

2. डीएसपी समर वनीत

3. सब इंस्पेक्टर रीना (सीआइश खरड़ में तैनात)

4. सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)

5. सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)

6. एएसआई मुखत्यार सिंह

7. हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश

अगला लेखऐप पर पढ़ें