fbi director kash patel warns khalistani sai happy passia was involve in us attacks खालिस्तानियों की खैर नहीं! FBI डायरेक्टर काश पटेल बोले- अमेरिका में भी हमले करवा रहा था हैप्पी पासिया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsfbi director kash patel warns khalistani sai happy passia was involve in us attacks

खालिस्तानियों की खैर नहीं! FBI डायरेक्टर काश पटेल बोले- अमेरिका में भी हमले करवा रहा था हैप्पी पासिया

  • एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में भी हमलों की साजिश में शामिल था। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों को ढूंढा जाएगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
खालिस्तानियों की खैर नहीं! FBI डायरेक्टर काश पटेल बोले- अमेरिका में भी हमले करवा रहा था हैप्पी पासिया

पंजाब में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा और भारत के वांटेड आतंकियों में से एक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की हाल ही में अमेरिका में हुई गिरफ्तारी पर एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने बड़ा बयान दिया है। काश पटेल ने एक्स पोस्ट में लिखा की हरप्रीत सिंह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे एक कथित विदेशी आतंकवादी गिरोह का हिस्सा है, जिसके बारे में हमारा मानना ​​है कि वह भारत और अमेरिका दोनों देशों में पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था। एफबीआई स्कारमेंटो ने स्थानीय और भारत में अपने साझेदारों के साथ समन्वय करके जांच की। सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है और न्याय किया जाएगा। एफबीआई हिंसा करने वालों को ढूंढना जारी रखेगी, चाहे वे कहीं भी हों।

अवैध इमिग्रेशन, साजिश, और आतंकी कनेक्शन जैसे गंभीर आरोपों की जांच शुरू

आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की अमेरिका के स्कारमेंटो में गिरफ्तारी को लेकर एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच एफबीआई स्कारमेंटो यूनिट द्वारा की गई, जिसमें स्थानीय अमेरिकी एजेंसियों और भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। 18 अप्रैल को एफबीआई ने हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ अवैध इमिग्रेशन, साजिश, और आतंकी कनेक्शन जैसे गंभीर आरोपों की जांच शुरू की।

महाकुंभ में भी आतंकी हमला करने की फिराक में था

हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। पसिया भारत के वांटेड आतंकियों में से एक है और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम है।

हैप्पी पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आतंकी हमले करने की तैयारी में था। यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ यश ने शनिवार को बताया था कि हैप्पी पासिया 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में भी आतंकी हमला करने की फिराक में था। उस पर दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध रखने के आरोप हैं।

(रिपोर्ट- मोनी देवी, लाइव हिन्दुस्तान)

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।