Hindi Newsदेश न्यूज़eknath shinde and ajit pawar takes jibe on each other for deputy cm oath ceremony

मैं तो शपथ ले रहा, इनकी पूछो; अजित पवार की चुटकी पर एकनाथ शिंदे का भी मजेदार जवाब, खूब लगे ठहाके

  • पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या आप और अजित पवार डिप्टी सीएम भी बनने वाले हैं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपको इतनी जल्दी क्यों है। आज शाम तक पता चल ही जाएगा, शपथ समारोह तो कल शाम को होना है। उनका इतना कहना था कि पवार ने बीच में कहा कि मैं तो शपथ ले ही रहा हूं, एकनाथ शिंदे जी को तय करना है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 4 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर महायुति सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके बाद तीनों ही नेताओं ने एक साथ आकर मीडिया से बात की। इस बीच जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या फडणवीस के साथ आप और अजित पवार डिप्टी सीएम भी बनने वाले हैं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपको इतनी जल्दी क्यों है। आज शाम तक पता चल ही जाएगा, शपथ समारोह तो कल शाम को होना है। उनका इतना कहना था कि अजित पवार ने बीच में कहा कि मैं तो शपथ ले ही रहा हूं, एकनाथ शिंदे जी को तय करना है।

यही नहीं इस पर एकनाथ शिंदे भी नहीं रुके। उन्होंने भी तुरंत चुटकी लेते हुए कहा कि अजित दादा को तो शपथ लेने का अच्छा अनुभव है। वह सुबह भी और शाम को भी शपथ लेने का अनुभव रखते हैं। दरअसल अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में तड़के ही एक बार शपथ ले ली थी। देवेंद्र फडणवीस सीएम बने थे और अजित पवार ने डिप्टी की शपथ ली थी। हालांकि अजित पवार उतने विधायकों का समर्थन नहीं जुटा पाए थे, जितना उनका दावा था। इसी के चलते यह सरकार तीन दिन ही चल पाई थी। फिर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी ने सरकार बनाई थी।

ये भी पढ़ें:हम तीनों एक, CM और डिप्टी जैसे पद नाम के, शाम तक आएगी मंत्रियों की लिस्ट: फडणवीस
ये भी पढ़ें:हमारे पास 137 विधायक; फडणवीस के नाम पर मुहर लगाते हुए भाजपा का शिंदे को संदेश?
ये भी पढ़ें:क्यों थे चक्कर में, कोई नहीं टक्कर में; फडणवीस के नाम के ऐलान पर क्यों ऐसे नारे

यही नहीं यह सरकार भी 2022 में गिर गई और एकनाथ शिंदे की लीडरशिप में महायुति की सरकार बनी। महायुति की इस सरकार से बीते साल ही अजित पवार जुड़े और एनसीपी के करीब 40 विधायक तोड़कर साथ आ गए। उन्हें डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई गई थी और एक बार फिर से वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। इसी को लेकर एकनाथ शिंदे ने भी चुटकी ले ली और कहा कि अजित दादा को तो सुबह से लेकर शाम तक शपथ लेने का अनुभव है। इस पर तीनों ही दलों के नेता हंस पड़े और खूब ठहाके लगे। यह तंज कसने के बाद एकनाथ शिंदे भी देर तक हंसते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें