हम तीनों एक, CM और डिप्टी जैसे पद नाम के, शाम तक आएगी मंत्रियों की लिस्ट: फडणवीस
- देवेंद्र फडणवीस के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तस्वीर साफ हो गई है। वह महाराष्ट्र के सीएम पद की गुरुवार शाम को शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे हैं। इसके बाद तीनों नेताओं ने एक साथ ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
देवेंद्र फडणवीस के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तस्वीर साफ हो गई है। वह महाराष्ट्र के सीएम पद की गुरुवार शाम को शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे हैं। अहम बात यह है कि तीनों नेता एक ही कार से राजभवन पहुंचे और एकता का संदेश दिया। तीनों ने एक साथ ही राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि गुरुवार शाम को 5:30 बजे शपथ समारोह होगा। उन्होंने कहा कि महायुति को बहुमत मिला था और हम सभी ने मिलकर सरकार बनामे का दावा पेश किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज शाम तक मंत्रियों के नाम भी तय कर लिए जाएंगे।
भाजपा नेता ने बताया कि इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी रहेंगे। उन्होंने महायुति में किसी भी तरह के मतभेद को खारिज करते हुए कहा कि हम तीनों ने साथ मिलकर काम किया है। भविष्य में भी हम साथ ही काम करेंगे और यह बहुमत भी हमें साथ मिलकर काम करने को मिला है। जनता से किए गए सारे वादों को हम नई सरकार में पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री जैसी चीजें तो तकनीकी पद हैं। वास्तव में हम तीनों एक हैं और मिलकर जनता के हित में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने शिवसेना के अध्यक्ष और पार्टी के विधायक दल के नेता के नाते मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। उन्होंने कहा कि कई निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन किया है। इन सभी को देखते हुए राज्यपाल ने हमें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है। अब नई सरकार का शपथ समारोह गुरुवार को शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। फडणवीस ने कहा कि हम नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने चुनाव में मदद की।
अजित पवार बोले- हम तीनों साथ मिलकर काम करेंगे
इस दौरान अजित पवार ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने मंत्रालयों को लेकर भाजपा पर दबाव डालने की बात से इनकार किया। उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर लगे कयासों पर भी बात की और कहा कि मैं तो वहां निजी काम से गया था। अजित पवार ने भी भरोसा दिलाया कि हम राज्य के हित में साथ मिलकर काम करेंगे।