Review Meeting on Jal Jeevan Mission Focus on Overhead Tanks and Pump Houses Progress जून तक 400 ओवरहेड टैंक का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsReview Meeting on Jal Jeevan Mission Focus on Overhead Tanks and Pump Houses Progress

जून तक 400 ओवरहेड टैंक का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश

Mau News - मऊ में जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। 536 ओवरहेड टैंक में से 172 पूर्ण हुए। अधिकारियों को 400 टैंक जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पंप हाउस निर्माण में देरी पर कड़ी पेनाल्टी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 25 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
जून तक 400 ओवरहेड टैंक का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश

मऊ, संवाददाता। जनपद के नामित नोडल अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा विशेष सचिव कृषि की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जनपद में निर्माणाधीन कुल 536 ओवरहेड टैंक में से अभी तक 172 ओवरहेड टैंक पूर्ण होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को ओवरहेड टैंक के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही जून तक कम से कम 400 ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही पम्प हाउस का निर्माण पूर्ण नहीं होने पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। पंप हाउस के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान अभी तक 53 पंप हाउस निर्माण कार्य पूर्ण नहीं मिले।

जिनमें से सर्वाधिक एलसी इंफ्रा एजेंसी के 32 पंप हाउस हैं। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था के जनपद प्रतिनिधि को अंतिम चेतावनी देते हुए जुलाई तक सारे पंप हाउस निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी। ट्यूबवेल के निर्माण के लिए कुछ जगहों पर जमीन की अनुउपलब्धता संज्ञान में लाने पर उन्होंने जिलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर समस्त स्तरों पर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए ट्यूबवेल कार्य पूर्ण करने को कहा। आईएसए के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विलेज लेवल कमेटी की नियमित बैठक करने तथा उन्हें प्रशिक्षित करते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में कार्यरत एजेंसियों को प्लास्टिक की टोटी की जगह धातु की बनी टोटी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्कूल, कॉलेज पर पंपलेट के माध्यम से शुद्ध जल से होने वाले फायदे एवं इस मिशन से होने वाले सभी लोगों को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।