Hindi Newsदेश न्यूज़Canada Government banned Australia today outlets just hours after Jaishankar press Conference with penny Wong telecasted

जयशंकर की PC से कनाडा क्यों बौखलाया, प्रसारण के फौरन बाद मित्र देश के मीडिया पर ही बैन लगाया

इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान एस जयशंकर ने भारत के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगा रहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on

पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित किया था, जिसका प्रसारण ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' पर किया गया। यह बात कनाडा को चुभ गई और कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने इस कदम से नाराज होकर 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया हैंडल और पेजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान एस जयशंकर ने भारत के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगा रहा है। विदेश मंत्री ने कनाडा के इस आरोप का भी खंडन किया कि भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा के अंदर सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आदेश दिया था।

कनाडा द्वारा खीझ में उठाए गए कदम को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा का पाखंड बताया है और कहा है कि जयशंकर ने सिर्फ कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को दिए जा रहे राजनीतिक संरक्षण और प्रश्रय का ही मुद्दा उठाया है। यह वाकया पिछले रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू महासभा मंदिर परिसर में हिन्दुओं पर हुए हमले के बाद हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत खुद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की थी।

जायसवाल ने कहा, "जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल, पेज पर पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित किया, उसके घंटे भर के अंदर या कुछ और समय बाद ब्लॉक कर दिया गया, जबकि बड़ी संख्या में प्रवासी उसे देखा करते हैं। अब यह कनाडा में रह रहे दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है।" उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाइयां हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं।”

ये भी पढ़ें:भारत कनाडा में रद्द करेगा कई कैंप, जस्टिन ट्रूडो ने नहीं दिया सुरक्षा का भरोसा
ये भी पढ़ें:कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद उग्र हुए हिंदू,विपक्ष भी करने लगा ट्रूडो का विरोध
ये भी पढ़ें:तालिबान के रक्षा मंत्री से पहली बार मिले भारतीय अफसर, पाक की नींद क्यों हुई हराम
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में भारत ने खोलाा चौथा वाणिज्य दूतावास, इतना क्यों खास क्वींसलैंड

बड़ी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया भी फाइव आइज गठबंधन का सदस्य देश है, जिसमें कनाडा भी शामिल है। इस गठबंधन में अमेरिका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। कनाडा ने पिछले दिनों फाइव आइज में ही भारत के खिलाफ मुद्दे को उठाकर भारत को अलग-थलग करने की कोशिश की थी लेकिन कनाडाई सरकार खुद अलग-थलग पड़ गई थी। अब कनाडा ने उसी गठबंधन के साथी देश की मीडिया के साथ ऐसा सलूक किया है। अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने भारतीय राजनयिकों को निगरानी में रखा, जो ‘‘अस्वीकार्य’’ है। उन्होंने ये भी कहा कि कनाडा ने विवरण दिए बिना आरोप लगाने का एक पैटर्न बना लिया है। भारत सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने के कनाडा के आरोप को ‘‘बेतुका और निराधार’’ बताते हुए आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज करा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें