Hindi Newsविदेश न्यूज़Justin Trudeau got surrounded in Canada itself due to the attacks on temples

कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद उग्र हुए हिंदू, विपक्ष भी करने लगा ट्रूडो का जमकर विरोध

  • पोलिविएव्र ने पलटवार करते हुए कहा कि यह विभाजन ट्रूडो नेतृत्व के कारण हुए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रूडो के शासन में घृणा अपराधों में 251 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

कनाडा के ग्रेटर टोरेन्टो एरिया (GTA) में रविवार को एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी तत्वों द्वरा हमला किया गया। इस घटना के बाद कनाडा में सियासी हंगामा खड़ा हो गया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिविएव्र ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस हिंसा को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रश्नकाल के दौरान ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने देशभर में पिछले कुछ दिनों में दक्षिण एशियाई समुदायों के खिलाफ जो हिंसा देखी गई है, उसकी हम निंदा करते हैं।"

आपको बता दें कि यह हिंसा उस समय हुआ जब मंदिर में भारतीय कौंसुलेट के अधिकारियों का एक कैंप चल रहा था। बाद में उसी शाम माल्टन के एक गुरुद्वारे में भी विरोध प्रदर्शन हुए। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी इसी तरह के विरोधों के बाद हिंदू समुदाय काफी गुस्से में है।

ट्रूडो ने कहा कि हिंसा और नफरत फैलाने वाले लोग खालिस्तान समर्थक नहीं हैं। वे न तो सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं और न ही हिंदू समुदाय का। उन्होंने कहा, "हमें यह स्पष्ट करना चाहिए कि जो लोग हिंसा, विभाजन और घृणा को उकसाते हैं वे कनाडा में सिख या हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते।"

पोलिविएव्र ने पलटवार करते हुए कहा कि यह विभाजन ट्रूडो नेतृत्व के कारण हुए हैं। उन्होंने कहा, "ट्रूडो के शासन में घृणा अपराधों में 251 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ब्रैम्पटन की सड़कों पर धर्म आधारित दंगे हो रहे हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुए। क्या वह इन विभाजनों और हिंसा के लिए जिम्मेदारी लेते हैं?"

सोमवार को न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने लिबरल पार्टी के सांसद चंद्रा आर्य पर आरोप लगाया कि वह कनाडा में गंभीर हिंसा और आतंक के आरोपों पर विदेशी सरकार की लाइनें दोहरा रहे हैं। आर्य ने इसका खंडन करते हुए कहा कि सिंह खालिस्तानी उग्रवाद की मौजूदगी को नकार रहे हैं, जबकि RCMP ने इसकी पुष्टि की है कि वे खालिस्तानी उग्रवाद की सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें