Hindi Newsदेश न्यूज़bjp leader Annamalai claims muslim mp kani k navas eat nonveg near hindu temple should sack from loksabha

मुस्लिम MP ने हिंदू मंदिर के पास खाया नॉनवेज, बीजेपी नेता अन्नामलाई का दावा, कहा- तुरंत बर्खास्त करो

  • तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने मुस्लिम सांसद पर मुरुगन मंदिर के पास पहाड़ी में नॉनवेज खाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि इस सांसद को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम MP ने हिंदू मंदिर के पास खाया नॉनवेज, बीजेपी नेता अन्नामलाई का दावा, कहा- तुरंत बर्खास्त करो

तमिलनाडु में भाजपा के कद्दावर नेता और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और रामनाथपुरम से लोकसभा सांसद नवास कानी को बर्खास्त करने की मांग की है। अन्नामलाई ने आरोप लगाया है कि सांसद ने मदुरै में थिरुप्पारनकुंद्रम सुब्रमण्यम स्वामी पहाड़ी पर नॉनवेज खाया। पहाड़ी पर प्रतिष्ठित मुरुगन मंदिर है। अन्नामलाई का कहा है कि कानी ने मुरुगन मंदिर की पवित्रता का सीधा अपमान किया है।

अन्नामलाई ने कहा, "विभाजन को बढ़ावा देने के लिए सांसद ने थिरुपरनकुंड्रम सुब्रमण्यम स्वामी हिल में मांसाहारी भोजन खाया। यह न केवल पूरी तरह से गलत है, बल्कि एक धार्मिक दंगा भी है।" इसे "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए उन्होंने कानी का नाम लिए बिना मांग की कि "इस सांसद को बर्खास्त किया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "हिंदू एक शांतिप्रिय समुदाय है। यह सांसद पहाड़ी पर चढ़ गए और मांसाहारी भोजन खाया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। तुष्टिकरण की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है।" उन्होंने आगे कहा, "इस सांसद को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। सांसद ने कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा की है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"

बुधवार को भी अन्नामलाई ने पहाड़ी पर मांसाहारी भोजन खाने के लिए आईयूएमएल नेता की आलोचना की थी। पहाड़ी पर न केवल एक प्रतिष्ठित मुरुगन मंदिर है, बल्कि सिकंदर बदूशा दरगाह भी आसपास ही स्थित है।

ये भी पढ़ें:अन्नामलाई ने जिस मामले में खुद को मारे कोड़े, उसका एचसी ने लिया संज्ञान
ये भी पढ़ें:अन्नामलाई ने अब खुद को मारे कोड़े,चप्पल नहीं पहनने की भी खाई है कसम; देखें VIDEO

सांसद का आरोपों से इनकार

हालांकि, सांसद नवास कानी ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह मंदिर में जानवरों की बलि दिए जाने को लेकर हुए बवाल के कारण दोनों पक्षों में मध्यस्थता करने गए। सांसद ने पहाड़ी पर नॉनवेज खाने से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा, "मैंने नॉनवेज नहीं खाया, किसी और ने खाया होगा।" जब उनसे अन्नामलाई के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "किसी ने नॉनवेज खाना जरूर खाया, लेकिन उनका यह कहना कि सांसद ने ऐसा किया, यह गलत है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें