Hindi Newsदेश न्यूज़Bajrang Punia reacts on remarks of Brijbhushan Sharan Singh on Vinesh Phogat

वो खुश हैं विनेश को मेडल नहीं मिला, बृजभूषण के बयान पर बजरंग पूनिया का पलटवार

  • बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल इसीलिए नहीं जीत पाई क्योंकि उन्होंने चीटिंग की थी। बजरंग पूनिया ने कहा है कि पूर्व WFI प्रमुख विनेश की हार पर खुशी मना रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 03:44 PM
share Share
Follow Us on

ओलंपिक पदक विजेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया ने बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर पलटवार किया है। बृजभूषण सिंह ने कहा था कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने की हकदार थीं। बजरंग पुूनिया ने कहा है कि यह उनकी मानसिकता बताता है। बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से विनेश फोगट पेरिस ओलंपिक में पदक से चूक गईं वह राष्ट्रीय शोक का विषय था लेकिन बीजेपी के आईटी सेल ने उनका मजाक उड़ाने और उन्हें नीचा दिखाने के लिए अभियान चलाया।

इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत करते हुए पूनिया ने बृज भूषण सिंह के हालिया बयान पर जमकर निशाना साधा। बजरंग पूनिया ने कहा, "यह देश के प्रति बृज भूषण सिंह की मानसिकता दिखाता है। यह विनेश का पदक नहीं था। यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था और वह उनकी हार पर खुशी मना रहे हैं।" उन्होंने आरोप लगाया, "विनेश को अयोग्य ठहराए जाने का जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त हैं? हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं और वे हमें देशभक्ति सिखाने की हिम्मत करते हैं। वह लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों में से हैं।"

उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह ठीक हुआ- बृजभूषण शरण सिंह

कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया था कि फोगाट ने ओलंपिक पदक जीतने का मौका इसलिए खो दिया क्योंकि भगवान ने उन्हें सजा दी है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि फोगाट ने ओलंपिक में दूसरे पहलवान की जगह गलत तरीके से लेकर बेईमानी की। उन्होंने कहा, "वह उस लड़की की जगह लेकर ओलंपिक में गई जिसने उसे ट्रायल में हराया था और हंगामा मचाया था। इसलिए उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह उचित था और वह इसकी हकदार थी।"

मुझे अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं- बजरंग पूनिया

बृजभूषण सिंह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने यौन उत्पीड़न मामले के संदर्भ में फोगाट का नाम लेकर अपराध किया है। पूनिया ने कहा, "हमने कभी नहीं बताया कि किस पहलवान के साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने विनेश का नाम लेकर अपराध किया।" उन्होंने आगे कहा, "अगर लड़कियों में थप्पड़ मारने की हिम्मत होती तो आपको बहुत सारे थप्पड़ लगते।" पूनिया ने बीजेपी पर सिंह को बचाने और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ बोलने वाले पहलवानों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "बृजभूषण सिंह एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर चोरी से लेकर देशद्रोह तक के आरोप हैं। भाजपा उसका समर्थन कर रही है। मुझे अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया। मुझे डोप के आरोपों में प्रतिबंधित कर दिया गया। मुझे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष से भी कोई उम्मीद नहीं है।”

नहीं लड़ रहे हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव

बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले पर बात करते हुए कहा कि पार्टी ने कठिन समय में पहलवानों का समर्थन किया। उन्होंने कांग्रेस, आप और अन्य विपक्षी दलों को उनके विरोध के दौरान उनके साथ खड़े होने का श्रेय दिया। पूनिया ने स्पष्ट किया कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल एक पहलवान विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी। ​​​​उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया जाएगा या नहीं इस पर पूनिया ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है। फोगाट और पूनिया 2023 में सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे जिसके कारण बृज पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा चला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें