अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद मां ने उठाया बड़ा कदम, क्यों पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट?
- बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट से अपने पोते की कस्टडी की मांग की है। इस मामले में सात जनवरी को सुनवाई होगी।
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने अपने चार साल के पोते के लिए बड़ा कदम उठाया है। अतुल की मां ने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर को अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ और अतुल को न्याय दिलाने की मांग की जाने लगी। अतुल की मां की याचिका पर अब सात जनवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
‘एनडीटीवी’ के अनुसार, अतुल सुभाष की मां अंजू मोदी ने अपने पोते की कस्टडी अपने पास रखने के लिए हेबस कॉर्पस दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि सुभाष की पत्नी निकिता और न ही उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य ने यह नहीं बताया है कि बच्चा अभी आखिर कहां पर है। अपने याचिका में अंजू मोदी ने आरोप लगाया है कि सिंघानिया परिवार पोते की जानकारी हासिल करने में बाधा डाल रहा है। इसके साथ ही, सुभाष के पिता पवन कुमार भी पोते की कस्टडी की कई बार मांग कर चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस के साथ पूछताछ में निकिता ने बताया है कि बच्चा फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है, जिसकी देखभाल उसके चाचा सुशील सिंघानिया कर रहे हैं। पोते की कस्टडी को लेकर दायर की गई याचिका पर अब सात जनवरी को सुनवाई होगी। इसके लिए जस्टिस बीवी नगरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह ने यूपी, हरियाणा और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी करके स्थिति को साफ करने के लिए कहा है।
पिछले दिनों बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उसकी मां और उसके भाई को गिरफ्तार किया था। तीनों की गिरफ्तारी प्रयागराज और गुरुग्राम से हुई थी। पुलिस तीनों से लगातार मामले की पूछताछ कर रही है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को अतुल सुभाष आत्महत्या मामले के एक और आरोपी सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दे दी थी। सुशील सिंघानिया, अतुल सुभाष की पत्नी के चाचा हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी के अनुसार, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया समेत अन्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होटल रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी कुमार ने बताया था, "आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम के ब्लॉसम स्टेज पीजी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को यूपी के प्रयागराज में होटल रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्हें बेंगलुरु लाया गया और जज के सामने पेश किया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है...कई टीमों को कई जगहों पर भेजा गया।''
एक निजी फर्म के 34 वर्षीय डिप्टी जनरल मैनेजर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उनके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक जज ने मामले को समाधान करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी। इस बीच, मृतक बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष के पिता ने अपने पोते की कस्टडी के लिए गुहार लगाई। सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य लोगों से अपने पोते की देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की है।