Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़third time in two months Uddhav Thackeray and cousin Raj Thackeray met smiling photos spark strong reunion buzz

दो महीने में तीसरी बार मिले राज और उद्धव ठाकरे, भाभी संग छिड़ी मुस्कान तो अटकलें तेज

पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका था जब दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की अटकलें तेज हो गई हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 24 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
दो महीने में तीसरी बार मिले राज और उद्धव ठाकरे, भाभी संग छिड़ी मुस्कान तो अटकलें तेज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की अपने चचेरे भाई और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक विवाह समारोह में मुलाकात हुई जिसके बाद महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद सुलझने की अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक रूप से अलग हो चुके दोनों भाई रविवार की शाम अंधेरी इलाके में सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे के विवाह समारोह में एक साथ देखे गए। शादी समारोह के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से राज ठाकरे की मुलाकात हुई। दोनों को आपस में बात करते हुए देखा गया और मीडिया के कैमरे में राज ठाकरे संग रश्मि ठाकरे को मुस्कुराते कैद किया गया। इस मुलाकात और मुस्कान के बाद राज्य में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एमएनएस और शिवसेना (UBT) के बीच आगामी नगर निगम चुनावों, खासतौर पर आर्थिक रूप से समृद्ध बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों को ध्यान में रखते हुए आपसी मतभेद खत्म करने की संभावना बन सकती है। हालांकि, अभी तक नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका था जब दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की अटकलें तेज हो गई हैं। राज ठाकरे ने नवंबर 2005 में (तत्कालीन एकीकृत) शिवसेना छोड़ दी थी और अगले वर्ष यानी 9 मार्च 2006 को मुंबई में अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना (UBT) ने 20 सीटें जीती थीं जबकि एमएनएस को कोई भी सीट नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें:मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए; ऐसा क्यों बोले अमित शाह; फडणवीस के फोन का भी जिक्र
ये भी पढ़ें:चंचलानी की याचिका पर महाराष्ट्र-असम सरकार को नोटिस, यूट्यूबर की SC से क्या मांग
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को झटका, काटे जाएंगे 9 लाख नाम
ये भी पढ़ें:ना मिलो उनसे ज्यादा... सांसदों की मुलाकातों से डरे उद्धव ठाकरे, जारी की एडवाइजरी

यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले दो दशकों से दोनों भाई एक-दूसरे पर तीखे कमेंट करते रहे हैं और एक-दूसरे पर सियासी हमला करने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन हाल ही में दोनों भाइयों के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों खुलकर बातचीत करते और हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

इससे पहले 15 दिसंबर, 2024 को ठाकरे बंधुओं को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटनकर के बेटे शौनक पाटनकर की शादी में देखा गया था। इसके बाद 22 दिसंबर, 2024 को भी दोनों भाई दादर के राजे शिवाजी स्कूल में राज ठाकरे की बहन जयवंती ठाकरे-देशपांडे के बेटे की शादी में दिखाई दिए और अब 23 फरवरी, 2025 को अंधेरी में महेंद्र कल्याणकर के बेटे की शादी में राज और उद्धव ठाकरे ने न केवल अनौपचारिक बातचीत की बल्कि हंसी-मजाक भी किया। दो महीने में तीसरी बार ठाकरे भाइयों की मुलाकात ने दो दशकों के अलगाव और मनमुटाव को खत्म करने और फिर से एकजुट होने की अटकलों को हवा दे दी है। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें