Ajit Pawar wife Sunetra will go to Rajya Sabha NCP has made her candidate for the by-election राज्यसभा जाएंगी अजित पवार की पत्नी सुनेत्र, उपचुनाव के लिए NCP ने बनाया उम्मीदवार, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Ajit Pawar wife Sunetra will go to Rajya Sabha NCP has made her candidate for the by-election

राज्यसभा जाएंगी अजित पवार की पत्नी सुनेत्र, उपचुनाव के लिए NCP ने बनाया उम्मीदवार

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से यह सीट खाली हुई है। एनसीपी की ओर से सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा जाएगा।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई।Thu, 13 June 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा जाएंगी अजित पवार की पत्नी सुनेत्र, उपचुनाव के लिए NCP ने बनाया उम्मीदवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी सुनेत्र पवार राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने वाली हैं। वह मुंबई में विधान भवन में अपना पर्चा दाखिल करेंगी। राज्यसभा चुनाव के लिए आवेदन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।

सुनेत्र पवार हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बारामती से एनसीपी उम्मीदवार और अपनी ननद सुप्रिया सुले से 1.5 लाख से अधिक मतों से हार गई थीं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से यह सीट खाली हुई है। एनसीपी की ओर से सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा जाएगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, एनसीपी विधायकों ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने की मांग की थी। इसके बाद सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।