Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़raj thackeray big prediction on maharashtra elections and devendra fadnavis

राज ठाकरे की भविष्यवाणी- भाजपा की सरकार होगी, CM फडणवीस होंगे और हम...

  • राज ठाकरे ने कहा कि इस बार कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना तय है कि हम किंगमेकर की भूमिका में होंगे। राज ठाकरे ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और वह हमारे समर्थन से होगा। यह मेरे दिमाग की उपज है। मैं तो लगातार कह रहा हूं कि भाजपा की सरकार बनेगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 11 Nov 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में क्या होगा? यह फिलहाल यक्ष प्रश्न है, लेकिन अजित पवार की पार्टी से लेकर राज ठाकरे तक का कहना है कि जो भी होगा, बेहद दिलचस्प स्थिति बनेगी। राज ठाकरे का कहना है कि कोई भी नहीं सकता कि चुनाव नतीजा क्या रहेगा। यदि आप महाराष्ट्र में घूमेंगे तो स्थिति पता चलेगी। इस साल बहुत सारी चौंकाने वाली चीजें होंगी। आप 10 दिन रुक जाएं, सब सामने ही आ जाएगा। हालांकि इस बीच राज ठाकरे ने उम्मीद जताई कि भाजपा के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें मेरा कोई हित नहीं है, लेकिन ऐसा संकेत मिल रहा है। राज ठाकरे से पूछा गया कि कभी आप खुद के लिए सत्ता मांगते हैं तो कभी दावा करते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनने वाला है? आखिर सत्ता का आपका समीकरण क्या है? इस पर राज ठाकरे ने कहा कि इस बार कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना तय है कि हम किंगमेकर की भूमिका में होंगे। राज ठाकरे ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और वह हमारे समर्थन से होगा। यह मेरे दिमाग की उपज है। मैं तो लगातार कह रहा हूं कि भाजपा की सरकार बनेगी।

राज ठाकरे कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो साफ है कि महायुति की सत्ता होगी। मेरा अनुमान है कि नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि महायुति में तीन दल हैं। उनके सीनियर नेता तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री होगा। पर इतना तो तय है कि हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनेगी। मनसे चीफ ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस काबिल लीडर हैं।

ये भी पढ़ें:महायुति के आते ही धर्मांतरण के खिलाफ बनेगा कानून, महाराष्ट्र में शाह का वादा
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में क्या है 62 सीट वाला दांव, जिस पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर
ये भी पढ़ें:पति बनाम पत्नी, चाचा बनाम भतीजा; महाराष्ट्र में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

उन्होंने कहा कि फडणीस को सभी मसलों की समझ है। उनके पास तमाम समस्याओं के जवाब हैं। राज ठाकरे ने भाजपा से रिश्तों को लेकर कहा कि शिवसेना के बाद यदि मैं किसी दल से जुड़ा हूं तो वह भाजपा है। मैं प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे और नितिन गडकरी जैसे नेताओं के करीब रहा। मनसे चीफ ने कहा कि इन नेताओं के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। अटल बिहारी वाजपेयी तो मेरे घर भी आए थे और यह सब बालासाहेब ठाकरे के चलते हुआ था। बॉन्डिंग मुख्य चीज है और कांग्रेस या एनसीपी के साथ मेरा ऐसा कोई तालमेल नहीं बन पाता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें