Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra BMC Election Ajit Pawar NCP likely to go solo for Mumbai Municipal Election

BMC चुनाव में अकेले उतरेगी अजित पवार की NCP, एकला चलो की है दो बड़ी मजबूरी

अजित पवार ने मुंबई में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने का फैसला किया है। इसलिए वे अकेले अपने दम पर BMC चुनाव लड़ेंगे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 13 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी NCP (AP) बृह्नमुंबई नगरपालिका (BMC) चुनावों में अकेले उतरेगी। सूत्रों ने यह दावा किया है, जबकि महायुति सरकार में शामिल भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले के पीछे महायुति गठबंधन में टूट नहीं बल्कि सीट बंटवारे पर घालमेल और ठोस रणनीति नहीं बन पाना मुख्य वजह है।

सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एकला चलो के पीछे दो बड़ी वजहें हैं। पहली वजह तो यह है कि BMC में सिर्फ 227 सीटें हैं। कम सीटों के कारण भाजपा और शिवसेना को अजित दादा की पार्टी को शामिल करना नहीं चाह रही है और दूसरी वजह यह है कि मुंबई के शहरी इलाकों में अजित पवार की एनसीपी का जनाधार कम है, इसलिए अगर वो गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे तो स्वभाविक तौर पर भाजपा और शिंदे सेना उन्हें कम सीटें देगी, जो उन्हें मंजूर नहीं होगा। लिहाजा, अजित पवार ने BMC चुनावों में एकला चलने और मुंबई में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने का फैसला किया है। इसलिए वे अकेले अपने दम पर BMC चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है। नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को निर्णायक बहुमत मिलने के बाद महायुति सरकार बनी थी। भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।सहयोगी शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं। सिर्फ मुंबई शहरी क्षेत्र की बात करें तो कुल 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर महायुति की जीत हुई थी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में अकेले उतरेगी अजित पवार की NCP, 20-25 सीटों पर उम्मीदवार तय!
ये भी पढ़ें:अपराध देख पुलिस पर भड़के डिप्टी सीएम, बोले- न संभल रहा हो तो बता दें हमें
ये भी पढ़ें:शिंदे और पवार में से कौन डिप्टी CM ज्यादा अमीर, फडणवीस के पास कितनी संपत्ति
ये भी पढ़ें:वोट दिया है इसका मतलब यह नहीं कि मेरे बॉस बन गए, मतदाताओं पर भड़के डिप्टी CM

एक सीट पर महायुति ने MNS के उम्मीदवार का समर्थन किया था। 9 सीटों में एक भी सीट पर अजित पवार की पार्टी के पास नहीं है। इन 9 में पांच एकनाथ शिंदे और चार पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत हुई है। टिकट बंटवारे के समय ही पवार को मुंबई शहरी क्षेत्र में सीटें नहीं दी गई थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें