Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ajit Pawar NCP TO Contest SOLO in Delhi Election 2025 may feild 20 25 candidates

दिल्ली चुनाव में अकेले उतरेगी अजित पवार की NCP, 20-25 सीटों पर उम्मीदवार तय!

इससे पहले केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले की पार्टी भी अकेले दिल्ली चुनाव में कूद गई है। इसके बाद अब एनडीए की एक और पार्टी दिल्ली चुनाव में अकेले उतरने वाली है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on

एनडीए गठबंधन की एक और पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी 25-30 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार सकती है। हम बात कर हैं महाराष्ट्र में एनडीए की साथी अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की जो पहली बार दिल्ली चुनाव में एंट्री लेती नजर आएगी। जानकारी के मुताबिक अजित पवार की एनसीपी ने अकेले ही दिल्ली चुनाव में उतरने की घोषणा की है। इतना ही नहीं वह 25-30 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार सकती है

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी ने 25 से 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं। इनमें से कुछ नाम सामने भी आए हैं। जैसे बुराड़ीसे रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, किराड़ी से संजय सिंह प्रजापति, संगम विहार से उमर अली इदरीसी और सीलमपुर से रूही सलीम को टिकट दिया जा सकता है।

इससे पहले केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले की पार्टी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेले कूद गई है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। पार्टी ने दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा (SC) सीट से लक्ष्मी, कोंडली (SC) सीट से आशा कांबले, तिमारपुर सीट से दीपक चावला, पालम सीट से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली सीट से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज सीट से रंजीत, लक्ष्मी नगर सीट से विजय पाल सिंह, नरेला सीट से कन्हैया, संगम विहार सीट से तजेंदर सिंह, सदर बाजार सीट से मनीषा, मालवीय नगर सीट से राम नरेश निषाद, तुगलकाबाद सीट से मंजूर अली, बदरपुर सीट से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक सीट से सचिन गुप्ता और मटिया महल सीट से मनोज कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है।

इससे पहले एनसीपी ने साल 2020 में भी दिल्ली चनाव के लिए उम्मीदवार उतारे थे लेकिन तब पार्टी दो गुटों में नहीं बटी थीं। उस वक्त पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन किसी पर जीत हासिल नहीं हुई है। एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद यह पहली बार होगा अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी दिल्ली चुनाव में उतरेगी। दिल्ली में वोटिंग 5 फरवरी को होगी और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें