Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़EVM Means Every Vote Against Mullah New Controversy by Maharashtra Minister Nitesh Rane Against Muslims

'EVM का मतलब-एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला', हिन्दू गर्जना सभा में भाजपाई मंत्री का विवादित बयान

भाजपा नेता नीतेश राणे ने इससे पहले केरल को 'मिनी पाकिस्तान' कहकर बवाल खड़ा कर दिया था। इस बार फिर उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, सांगलीFri, 10 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने फिर मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-EVM की नई व्याख्या करते हुए कहा है कि 'ईवीएम'का मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला यानी हर वोट मुल्लों के खिलाफ होता है। उनकी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने इससे पहले केरल को 'मिनी पाकिस्तान' कहकर बवाल खड़ा कर दिया था।

सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में बोलते हुए राणे ने कहा, "हां, हम ईवीएम के विधायक हैं, लेकिन ईवीएम का मतलब है, हर वोट मुल्ला के खिलाफ।" ईवीएम के बारे में विपक्ष के दावों पर बात करते हुए राणे ने दावा किया कि महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी के साथी दलों में ईवीएम को लेकर बहुत बेचैनी है क्योंकि वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ईवीएम का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं।

राणे ने दावा किया कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए मुस्लिमों के वोट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने कभी नहीं गए। उन्होंने यह दावा भी किया कि अब हिन्दू वोटर जागरूक हो गया है और यही वजह है कि उनकी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि तीन विधायक तो हम यहीं बैठे हैं। राणे ने कहा कि उन्हें हराने के लिए मुंबई और दुबई से फंडिंग जुटाई गई लेकिन हिन्दुओं के एकजुट होने की वजह से मुस्लिम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सके।

नीतेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। विवादित बयान देने का उनका इतिहास रहा है। हाल ही में उन्होंने केरल को "मिनी पाकिस्तान" करार दिया था और कहा था कि केरल में आतंकवादियों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट दिया है। पिछले महीने पुणे जिले की पुरंदर तहसील में एक रैली को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा था, ‘‘केरल ‘मिनी पाकिस्तान’ है। आतंकवादियों ने (पहले) राहुल गांधी को वोट दिया और अब उनकी बहन प्रियंका गांधी को वोट दिया है।’

ये भी पढ़ें:कांग्रेस मुझे गलत साबित कर दे; केरल को मिनी पाक बताने के बाद बोले BJP के मंत्री
ये भी पढ़ें:ये हिंदुत्व की जीत है, महाराष्ट्र में सिर्फ भगवा चलेगा, फतवा नहीं: नितेश राणे
ये भी पढ़ें:एक मामूली आदमी ने किया 10000 Cr. का खेल, 269 बैंकों से रकम ट्रांसफर; ED ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार, अब हाईकोर्ट पहुंचे INDIA गठबंधन के 5 उम्मीदवार

जब उनके बयान पर काफी हंगामा मचा था, तब राणे ने कहा था कि केरल भारत का अभिन्न अंग है लेकिन वहां की स्थितियां पाकिस्तान के हालात के समान हैं। इधर, राणे की ईवीएम वाली टिप्पणी पर शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भाजपा की तीखी आलोचना की है और कहहा, “नीतेश राणे ने संविधान की शपथ ली है। बावजूद इसके नफरती बोल बोल रहे हैं। कुछ लोगों को केवल हिंदू-मुस्लिम विभाजन पैदा करने के लिए रखा जाता है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें