Hindi Newsदेश न्यूज़nitesh rane challenges congress to prove wrong on mini pakistan

कांग्रेस मुझे गलत साबित कर दे; केरल को मिनी पाकिस्तान बताने पर बोले भाजपा के मंत्री नितेश राणे

  • नितेश राणे ने कहा कि मुझे एक शख्स ने बताया कि उसने 12 हजार हिंदू महिलाओं को इस्लाम या ईसाइयत में जाने से रोका। यह वहां की सच्चाई है। नितेश राणे ने कहा कि हालात गंभीर हैं। केरल में जो स्थिति बन गई है, उसकी तुलना पाकिस्तान से ही की जा सकती है। नितेश राणे ने कहा कि मैंने तो कुछ आंकड़े ही सामने रखे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, पुणेMon, 30 Dec 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

केरल को मिनी पाकिस्तान वाले अपने बयान पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने सफाई दी है। उन्होंने अपने बयान को लेकर कहा कि वह केरल में जारी धर्मांतरण को लेकर ऐसी बात कह रहे थे। इस तरह उन्होंने सफाई दी तो उसमें भी एक नया विवाद खड़ा कर दिया और कहा कि कांग्रेस को मेरा चैलेंज है कि वह मुझे गलत साबित कर दे। उन्होंने पुणे के पुरंदर तालुका में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'केरल मिली पाकिस्तान है। इसीलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते हैं। सारे आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं। यह सच्चाई है, जिसके बारे में आप पूछ सकते हैं। वे लोग आतंकियों को साथ लेकर ही सांसद बने हैं।' उनके इस तरह केरल को मिनी पाकिस्तान कहने पर बवाल मचा तो नितेश राणे ने सफाई दी।

उन्होंने कहा, 'केरल इस देश का ही हिस्सा है। हिंदुओं की वहां तेजी से संख्या घट रही है, जिस पर सभी को चिंता होनी चाहिए। वहां हिंदुओं का ईसाई या मुसलमान बनना रोज की बात हो गई है। लव जिहाद के मामले में भी वहां तेजी से बढ़ रहे हैं। मैंने केरल में हिंदुओं के हालातों की तुलना पाकिस्तान से की थी। यदि पाकिस्तान जैसी ही स्थिति केरल में भी पैदा होती है तो फिर हमें समझना होगा। हम चाहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र अपने स्वरूप में बरकरार रहे। हिंदुओं की हर तरह से रक्षा करना जरूरी है। मैं तो सिर्फ वहां के तथ्य सामने रख रहा था ताकि सभी को हालात के बारे में पता चल सके। मैंने जो कुछ भी कहा है, वह तथ्यों पर आधारित है। मेरा विपक्ष को और कांग्रेस को चैलेंज है कि वह मुझे गलत साबित करके दिखाए।'

नितेश राणे ने कहा कि मुझे एक शख्स ने बताया कि उसने 12 हजार हिंदू महिलाओं को इस्लाम या ईसाइयत में जाने से रोका। यह वहां की सच्चाई है। नितेश राणे ने कहा कि हालात गंभीर हैं। केरल में जो स्थिति बन गई है, उसकी तुलना पाकिस्तान से ही की जा सकती है। नितेश राणे ने कहा कि मैंने तो कुछ आंकड़े ही सामने रखे।

नारायण राणे के बेटे ने कहा, 'मेरे साथ एक व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि कैसे 12 हजार हिंदू महिलाओं को केरल में इस्लाम या ईसाइयत अपनाने से रोका गया। मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में जो कुछ कहा है, वह आप वायनाड में किसी से भी पूछ सकते हैं। आखिर वे कौन लोग हैं, जो इन दोनों को सपोर्ट करते हैं।' बता दें कि नितेश राणे पहले भी विवादित बयान देकर घिर चुके हैं। उनका ऐसा ही एक बयान लोकसभा चुनाव के दौरान भी चर्चा में आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें