Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़ajit pawar takes jibe with rohit pawar says you could lost if my rally held

हारते-हारते बचे भतीजे की अजित पवार ने ले ली चुटकी, चलो- अब काका का आशीर्वाद लो

  • अजित पवार की मुलाकात भतीजे रोहित पवार से हो गई, जो शरद पवार के खेमे के विधायक हैं। इस दौरान अजित पवार ने रोहित पवार की पीठ ठोकी और कहा कि बच गया तू। इस पर रोहित पवार ने हाथ जोड़ लिए तो अजित पवार ने पैरों की ओर इशारा किया। फिर रोहित पवार ने पैर छूकर अजित पवार का आशीर्वाद लिया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 25 Nov 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और अब चुनाव प्रचार के दौरान दिखी कड़वाहट भी दूर होने लगी है। सोमवार को महाराष्ट्र के पहले सीएम वसंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए अजित पवार की मुलाकात भतीजे रोहित पवार से हो गई, जो शरद पवार के खेमे के विधायक हैं। इस दौरान अजित पवार ने रोहित पवार की पीठ ठोकी और कहा कि बच गया तू। इस पर रोहित पवार ने हाथ जोड़ लिए तो अजित पवार ने पैरों की ओर इशारा किया। फिर रोहित पवार ने पैर छूकर अजित पवार का आशीर्वाद लिया।

अजित पवार ने कहा कि कम अंतर से बच गए। अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई और ऐसा होता तो कुछ भी हो सकता था। इसके बाद दोनों मुस्कुराए और गले मिलकर आगे बढ़ गए। रोहित पवार करजात जमखेद विधानसभा सीट से उतरे थे और जीतने वाले शरद पवार खेमे के 10 विधायकों में शामिल रहे हैं। चाचा अजित पवार की टिप्पणी के बारे में रोहित पवार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए पिता के जैसे हैं। अजित पवार ने मेरी 2019 के चुनाव में भी मदद की थी। वह इस बार बारामती के चुनाव में बिजी थे, इसलिए रैली करने नहीं आए। मैंने बारामती से उनकी जीत पर बधाई दी है। दरअसल रोहित पवार की जीत का अंतर इस सीट पर सिर्फ 1243 वोटों का रहा है, जबकि भाजपा के प्रोफेसर राम शंकर शिंदे दूसरे नंबर पर रहे।

दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट महाविकास अघाड़ी के लिए करारे झटके की तरह है। महायुति को 235 सीटें मिली हैं और महाराष्ट्र चुनाव में बीते कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी दल या गठबंधन को इतना बड़ा समर्थन मिला है। महा विकास अघाड़ी को तो गहरी निराशा हाथ लगी है। शरद पवार गुट 10 सीटें जीत सका, जबकि कांग्रेस के खाते में भी 16 सीटें ही आईं। उद्धव सेना भी 20 विधायकों से ही संतोष कर रही है। अब तीनों ही दलों का कहना है कि वे मंथन करेंगे और इसके लिए सोमवार को भी सबने मीटिंग बुलाई है।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा, चुनाव में हार के बाद फैसला
ये भी पढ़ें:माहौल शीत रहेगा; संसद जाते समय महाराष्ट्र के नतीजों की ओर PM मोदी का इशारा
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र की 63 सीटों पर जीत का अंतर काफी कम,इन सीटों पर हारते-हारते बचे दिग्गज

बता दें कि अजित पवार और रोहित पवार के रिश्तों को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं। कहा जाता है कि अजित पवार पर नियंत्रण करने के लिए ही शरद पवार ने रोहित और अजित के सगे भतीजे युगेंद्र पवार को आगे बढ़ाया है। युगेंद्र पवार तो इस बार बारामती सीट से अजित पवार के मुकाबले चुनाव में भी उतरे थे, लेकिन बड़े अंतर से हार गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें