Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Abhijit Pawar personal assistant of NCP leader and MLA Jitendra Awhad Sharad Pawar Group will join NCP Ajit Pawar group

शरद पवार की पार्टी से छिटका एक और शख्स, अजित पवार के खेमे में होंगे शामिल

फिलहाल वह एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र अव्हाड (शरद पवार ग्रुप) के निजी सहायक हैं लेकिन उनका मोहभंग हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वह अजित गुट में शामिल होने जा रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 18 Feb 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
शरद पवार की पार्टी से छिटका एक और शख्स, अजित पवार के खेमे में होंगे शामिल

शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक और नेता टूटने जा रहा है। चर्चा है कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के गुट से अभिजीत पवार अब अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी का दामन थामेंगे। फिलहाल वह एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र अव्हाड (शरद पवार ग्रुप) के निजी सहायक रहे हैं लेकिन अब इस खेमे से उनका मोहभंग हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वह अजित गुट में शामिल होने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:MVA में सब ठीक नहीं? राहुल-केजरीवाल से मिले आदित्य, पवार से बनाई दूरी
ये भी पढ़ें:पवार ने शिंदे को किया सम्मानित, भड़क गया उद्धव गुट; संजय राउत ने खूब सुनाया
ये भी पढ़ें:केजरीवाल पर क्यों चुप थे शरद पवार, दिल्ली पर कांग्रेस को दी नसीहत तो मिला जवाब

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब महाविकास अघाड़ी में खटपट है और शरद पवार सहयोगी शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के निशाने पर हैं। पिछले दिनों शरद पवार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सम्मानित किया था, तब से उद्धव गुट उनसे नाराज बताया जा रहा है। दूसरी तरफ शरद पवार की पार्टी हालिया विधानसभा चुनावों में भतीजे अजित पवार की एनसीपी से कमतर साबित हुई है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें