own department of Vijay Shah embarrassed by his photo, to hide it they put PM photo above it MP के मंत्री विजय शाह की तस्वीर से शर्मिंदा खुद उनका विभाग, छुपाने के लिए ऊपर लगा दी PM की फोटो, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़own department of Vijay Shah embarrassed by his photo, to hide it they put PM photo above it

MP के मंत्री विजय शाह की तस्वीर से शर्मिंदा खुद उनका विभाग, छुपाने के लिए ऊपर लगा दी PM की फोटो

चश्मदीदों के अनुसार इस कार्यशाला के मूल 'बैकड्रॉप' में एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर छपी थी, तो दूसरी ओर जनजातीय कार्य मंत्री शाह की तस्वीर लगायी गयी थी। लेकिन बाद में उस पर पीएम की फोटो लगा दी गई।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर, मध्य प्रदेशThu, 15 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
MP के मंत्री विजय शाह की तस्वीर से शर्मिंदा खुद उनका विभाग, छुपाने के लिए ऊपर लगा दी PM की फोटो

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गुरुवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान अजीबो-गरीब घटनाक्रम देखने को मिला, जब इस आयोजन के 'बैकड्रॉप' पर राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की तस्वीर छिपाने के लिए इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर चिपका दी गई। यह घटना शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में वनों के संरक्षण संवर्धन, संचालक एवं कार्य में वन्य समितियां की अहम भूमिका के लिए इंदौर संभाग आयुक्त द्वारा आयोजित एक अहम बैठक के दौरान हुई। खास बात यह है कि जिस कार्यशाला में शाह की तस्वीर छिपाये जाने का घटनाक्रम हुआ है, उसका आयोजन राज्य के जनजातीय कार्य विभाग ने किया था, और शाह इसी विभाग के मंत्री हैं।

इस दो दिवसीय बैठक में इंदौर-उज्जैन संभाग के कलेक्टर एवं वन मंडल अधिकारी सहित जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए, लेकिन इस बैठक के दौरान जो पोस्टर लगाया गया था उसमें एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ दूसरी तरफ विभाग के मंत्री विजय शाह का भी फोटो दिखाई दे रहा था, लेकिन कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए उनके आपत्तिजनक बयान के बाद हो रही किरकिरी को देखते हुए अधिकारियों ने आनन-फानन में बैनर पर से विजय शाह का पोस्टर छुपा दिया, और उसके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा दिया गया।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कार्यशाला की शुरुआत से पहले आला अधिकारियों की नजर जब इस 'बैकड्रॉप' पर पड़ी, तो उन्होंने नाराजगी जताई जिसके बाद शाह की तस्वीर पर आनन-फानन में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर चिपका दी गई। इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। हालांकि, सरकारी अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर शाह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। एक विवादित बयान के बाद जहां विजय शाह अब सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन उसके बाद अब तक उन्होंने अपने वन मंत्री से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन इंदौर में हो रही इस बैठक में जिस प्रकार से पोस्टर में से विजय शाह को हटा दिया गया. यह इस बात का संकेत है कि मंत्रीजी पर मामला दर्ज होने के बाद विजय शाह को धीरे-धीरे सरकारी कार्यक्रमों में से हटाया जा रहा है। (भाषा इनपुट के साथ)

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|