Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news truck overturned on auto full of labourers many died in jabalpur

जबलपुर में मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 की मौत, 3 की हालत नाजुक; लोगों ने लगाया जाम

Jabalpur Road Accident: एमपी के जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरWed, 18 Sep 2024 01:44 PM
share Share

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जबलपुर से 65 किलोमीटर दूर मझगवां थाना क्षेत्र के चरगवां के नूनजी में हुए इस भीषण सड़क हादसे में 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सोयाबीन कटाई कर अपने गांव लौट रहे मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलट गया जिससे यह हादसा हुआ। हादसा शाम 5 बजे के करीब हुआ। घायलों को एम्बुलेंस से सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। 

घायलों में तीन की हालत बेहद नाजुक थी जिससे उनको जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना से नाराज लोगों ने चरगवां रोड पर कटनी स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि ऑटो में 13 लोग बैठे थे जिनमें 1 बच्चे समेत 7 लोगों की दबकर मौत हो गई।

ऑटो में सवार मजदूरों में से 3 प्रतापपुर गांव के रहने वाले, जबकि बाकी पास के ही नुंजी खमरिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मजदूर सोयाबीन कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान बगल से निकल रहा हाईवा ऑटो पर ही पलट गया। लोगों ने आरोप लगाया कि हाईवा माइनिंग के काम में लगा था।

सिहोरा से विधायक संतोष बरकड़े का कहना है कि घटना की जांच करवाई जा रही है। पीड़ित मजदूरी करते हैं। सरकार सभी की मदद करने के लिए तत्पर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन स्पीड में गुजरते हैं। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। मझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा, खितौला पुलिस थाने फोर्स मौके पर पहुंची। मृतकों में उषा बाई (प्रतापपुर), रानुबाई कोल (प्रतापपुर), करण कोल (प्रतापपुर), भूरा कोल, शिवा कोल (नुंजी खमरिया), कल्लू बाई, शोभाराम (नुंजी खमरिया) की मौत हो गई है। 

रिपोर्ट- विजेंद्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें