देसी ब्रांड लाया 50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, कीमत 2000 रुपये से कम
नॉइज ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Noise Air Buds Pro 4 को लॉन्च कर दिया है। ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे चलता है।
देसी ब्रांड नॉइज ने भारत में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स का नाम Noise Air Buds Pro 4 है। ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे चलता है और 10 मिनट चार्ज कर इसमें 200 मिनट गाने सुने जा सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
दमदार साउंड और नॉइज कैंसिलेशन भी
नॉइज एयर बड्स प्रो 4 में हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है, जो बैकग्राउंड नॉइज को 40 dB तक कम करता है। दमदार साउंड के लिए, यह 10 एमएम डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है, जो स्पैटियल ऑडियो के साथ मिलकर म्यूजिक, मूवी और गेमिंग के लिए एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो 3D जैसा इफेक्ट भी देता है। कॉलिंग के दौरान, साफ आवाज के लिए इसमें क्वाड माइक ENC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बाहर के शोर को कम करके क्लियर कॉल क्वालिटी देता है।
फुल चार्ज में कुल 50 घंटे चलेगा
बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें फुल चार्ज में केस के साथ कुल 50 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि केवल 10 मिनट के चार्ज में यह 200 मिनट तक चल सकता है। यह ब्लूटूथ v5.3 और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट के साथ आता है, जो स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे डिवाइस के साथ तेज और आसान कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
इस पर धूल और पानी भी बेअसर
गेमिंग के शौकीनों के लिए, ईयरबड्स में 40ms की लो लैटेंसी मिलती है, जिससे एक स्मूद और लैग-फ्री परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IPX5 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ईयरबड्स पसीने और हल्के पानी को झेल सकता है यानी इसे वर्कआउट और आउटडोर एक्टिविटी के दौरान बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
नॉइज एयर बड्स प्रो 4 ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन में - कोल ब्लैक, जेड ग्रीन, लेक ब्लू और पाउडर ब्लू में आता है, जिसमें स्लीक मेटैलिक फिनिश है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है और यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।