Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमेहंदी के ये सिंपल डिजाइन्स हैं कुछ हटके, हर मौके के लिए हैं परफेक्ट पैटर्न

मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन्स हैं कुछ हटके, हर मौके के लिए हैं परफेक्ट पैटर्न

  • Mehndi Simple Design: मेहंदी के सिंपल लेकिन अलग हटके डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो यहां आपके लिए कई सारे पैटर्न्स हैं। मंडाला, बेल, पाकिस्तानी, 3डी, अरेबिक सहित ये डिजाइन जरूर ट्राई करें।

Kajal SharmaThu, 19 Sep 2024 12:33 PM
1/8

मेहंदी से सजाएं सुंदर हाथ

मेहंदी लगाते वक्त कई बार अच्छी डिजाइन की तलाश में काफी समय बर्बाद हो जाता है। यहां पाकिस्तानी, अरेबिक, फूल, बेल सहित कई सारे पैटर्न्स हैं जिनसे आप मेहंदी की प्रैक्टिस कर सकते हैं और किसी भी मौके पर लगा सकते हैं। All Image Credit: sadaf_salim123 Instagram

2/8

चौड़ी हथेली के लिए 3डी डिजाइन

अगर हथेली चोड़ी है तो उस पर यह 3डी मिक्स लगा सकते हैं। आजकल 3डी मेहंदी काफी ट्रेंडी मानी जाती है। यह रचकर काफी सुंदर दिखती है।

3/8

बैक हैंड बेल

बैक हैंड के लिए बेल की तलाश में हैं तो यह फूल-पत्ती वाली शेडेड मेहंदी लगा सकती हैं। यह लगाने में भी आसान है।

4/8

भरे हाथ की मेहंदी

अगर शादी-ब्याज जैसे फंक्शन में लगाना चाहती हैं तो यह 3डी फूलों वाली मंडाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

5/8

बैकहैंड गुड़हल बेल

गुड़हल के फूल की यह खूबसूरत बेल बैक हैंड पर बहुत जंचती है। आपका हाथ मेहंदी में ज्यादा सधा नहीं है तो भी लगा सकते हैं।

6/8

सुंदर-सिंपल डिजाइन

सुंदर-सिंपल लेकिन सबसे अलग मेहंदी लगानी हो तो यह डिजाइन बेस्ट है। इसमें हर तरह की डिजाइन के थोड़े-थोड़े एलिमेंट्स हैं।

7/8

बैक हैंड बेल

बैक हैंड पर फूलों की यह बेल भी काफी सुंदर लगती है। खासतौर पर हथेली और उंगलियां लंबी हैं तो मेहंदी का यह डिजाइन जरूर ट्राई करें।

8/8

मंडाला डिजाइन

मंडाला डिजाइन मेहंदी भी आजकल काफी चलन में है। इस भरी कलाई वाली डिजाइन को भी ट्राई कर सकते हैं।