Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp ias shailbala martin question temple loudspeaker sparks row religious groups call protest against officer

मंदिरों के लाउडस्पीकर से बढ़ता है ध्वनि प्रदूषण... एमपी में IAS अधिकारी के ट्वीट पर बवाल; कांग्रेस बोली सही सवाल

मध्य प्रदेश में एक वरिष्ठ अधिकारी के मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ गया है। आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया पर लाउडस्पीकर पर सवाल उठाते हुए लिखा कि इससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 22 Oct 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में एक वरिष्ठ अधिकारी के मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ गया है। आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया पर लाउडस्पीकर पर सवाल उठाते हुए लिखा कि इससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। धार्मिक समूहों ने अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि अधिकारी का सवाल सही है।

क्या है मामला

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते, भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक 13 साल के लड़के की मौत के बाद पब्लिक एड्रेस सिस्टम (लाउडस्पीकर) से ध्वनि प्रदूषण को लेकर बहस शुरू हुई। लड़का डीजे की धुन पर नाच रहा था और अचानक बेहोश हो गया और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं इस घटना ने लाउस्पीकर को लेकर बहस भी शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पत्रकार ने मस्जिदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के उपयोग और इन स्थानों के बाहर संगीत बजाने वाले डीजे के प्रचलन पर ध्यान केंद्रित करते हुए कानून में असमानता पर सवाल उठाया। पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने कहा कि मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि इससे बहुत दूर तक आवाज सुनाई देती जो देर रात तक आती रहती है। इसे अक्सर अनदेखा क्यों किया जाता है।

कांग्रेस ने सवाल को सही बताया

हालांकि, अधिकारी का ट्वीट राइटविंग संगठन 'संस्कृति बचाओ मंच' के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी को पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि वे अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी बीच, कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने एक सही सवाल उठाया है। हफीज ने कहा, 'एक वरिष्ठ अधिकारी ने लाउडस्पीकर के खिलाफ भाजपा सरकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें