Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़health of indore 34 per cent youth have abnormal blood pressure in youth health survey

इंदौर के 34 फीसदी युवाओं में BP अबनॉर्मल, 8.72% में कोलेस्ट्रॉल की समस्या, हैरान कर रहे आंकड़े

Indore Youth Health Survey: मध्य प्रदेश के इंदौर में 18-30 उम्र वर्ग के 50,121 युवाओं के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में चिंताजनक परिणाम सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि इन युवाओं में 34 फीसदी का रक्तचाप असामान्य था।

Krishna Bihari Singh भाषा, इंदौरSat, 14 Sep 2024 07:32 PM
share Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 से 30 साल की उम्र वाले 50 हजार से ज्यादा युवाओं के स्वास्थ्य को लेकर किए गए एक अध्ययन में परेशान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं। अध्ययन के निष्कर्षों में 34 फीसदी प्रतिभागी युवकों का बीपी असामान्य पाया गया है। अध्ययन में शामिल करीब 90 फीसदी युवाओं की खान-पान की आदतें गड़बड़ पाई गई हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'हेल्थ ऑफ इंदौर 2024' अभियान के तहत किए गए इस अध्ययन की रिपोर्ट शनिवार को जारी किया।

यह मुहिम इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने शुरू की है। संबंधित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन ने युवाओं की अनियमित दिनचर्या पर चिंता जताई। सीएम ने कहा कि आयुर्वेद और योग पर आधारित भारतीय जीवन शैली अपनाकर लोग स्वस्थ रह सकते हैं। 'हेल्थ ऑफ इंदौर 2024' अभियान के तहत किए गए अध्ययन के तहत दो दिन के भीतर इंदौर के 50,121 युवकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के 34 फीसदी प्रतिभागी युवकों का बीपी असामान्य पाया गया है। यही नहीं 8.72 फीसदी युवकों में कोलेस्ट्रॉल, 3.43 प्रतिशत युवकों को ब्लड शुगर, 1.98 प्रतिशत युवाओं में क्रिएटिनिन, 9.93 प्रतिशत युवाओं में सीरम ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसअमिनेज (एसजीपीटी) और 5.6 प्रतिशत युवाओं में प्रोटीन का असामान्य स्तर पाया गया।

अध्ययन में शामिल करीब 48 फीसदी युवाओं की नींद का तरीका असामान्य पाया गया। लोकसभा सदस्य लालवानी ने कहा कि इस अध्ययन के आंकड़े आगाह करते हैं कि बीमारियों से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली बेहद जरूरी है। युवाओं को सेहत पर बेहद ध्यान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें