Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This Samsung 5G launching in India on 23 September coming with 120Hz AMOLED display 50MP rear camera

अगले हफ्ते आ रहा 50MP के सेल्फी कैमरे वाला Samsung का नया फोन, मिलेगा 120Hz का शानदार डिस्प्ले

सैमसंग अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक के बाद एक स्मार्टफोन ला रहा है। अब सैमसंग ने Samsung Galaxy M55s 5G की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। सैमसंग भारत में 23 सितंबर को Samsung Galaxy M55s 5G को पेश करने के लिए तैयार है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:24 PM
share Share

सैमसंग अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक के बाद एक स्मार्टफोन ला रहा है। अभी कल ही कंपनी ने Samsung Galaxy F05 को लॉन्च किया है और अब सैमसंग ने Samsung Galaxy M55s 5G की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। सैमसंग भारत में 23 सितंबर को अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अमेज़न इंडिया पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जो लॉन्च की तारीख और स्मार्टफोन फीचर्स की पुष्टि करती है।

 

Samsung Galaxy M55s 5G की डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G को अमेजन, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से बेचा जाएगा। यह फोन रियर पर डबल डिज़ाइन पैटर्न के साथ थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

 

Galaxy M55s 5G में मिलेंगे ये फीचर्स
ये भी पढ़े:Samsung का धमाका: ₹7999 में लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम, लेदर लुक वाला फोन

Samsung Galaxy M55s 5G के फीचर्स

कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन में 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा। सैमसंग के इस फोन में OIS के साथ 50MP का रियर कैमरा, 50MP का फ्रंट कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा होगा।

इसके साथी ही फोन में डुअल रिकॉर्डिंग फीचर होगा, जो आपको इसका यूज करके वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। अभी कंपनी की ओर से प्रोसेसर, बैटरी और रैम-स्टोरेज स्पेक्स को लेकर डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं।

कंपनी के मुताबिक फोन 7.8mm मोटा होगा। अफवाहों के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी, फोन के 12GB रैम मॉडल में आने की उम्मीद भी की जा रही है।

 

ये भी पढ़े:Samsung ला रहा A सीरीज का नया फोन, OS के मामले में 6 साल तक रहेगा एकदम नया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें