Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CM Mohan Yadav released 5 more Cheetahs in the jungle in Kuno, MP

MP के कूनो में CM मोहन यादव ने जंगल में छोड़े 5 और चीते, पिंजरा खुलते ही भरने लगे फर्राटे

  • चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा....’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, पालपुर-कूनो, मध्य प्रदेशWed, 5 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
MP के कूनो में CM मोहन यादव ने जंगल में छोड़े 5 और चीते, पिंजरा खुलते ही भरने लगे फर्राटे

मध्य प्रदेश में चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पांच और चीतों को खुले जंगल में छोड़ा। इनमें दो वयस्क मादा चीता आशा और धीरा के अलावा उनके तीन शावक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों शावकों का जन्म कूनो में ही हुआ है।

पार्क के DFO थिरुकुरल के अनुसार दिसंबर में पहले ही दो चीते अग्नि और वायु को रिलीज किया गया था, जो वर्तमान में पार्क की सीमा में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं। इस नई रिलीज के साथ अब कूनो में खुले जंगल में विचरण करने वाले चीतों की कुल संख्या 7 हो गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक दिन पहले मां बनी वीरा के नवजात शावकों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

चीतों को जंगल में छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा, 'पालपुर-कूनो के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज मादा चीता 'धीरा' व 'आशा' और 3 शावकों को कूनो के खुले जंगल में छोड़कर हर्ष की अनुभूति हो रही है। इन चीतों से जंगल आबाद होगा और पर्यटन सेक्टर में पालपुर-कूनो की एक नई पहचान बनेगी।'

इस मौके पर जानकारी देते हुए डीएफओ ने बताया कि यह कदम कूनो में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। अब तक ये चीते 100 हेक्टेयर के बाड़े में सीमित थे, लेकिन अब पर्यटकों को खुले जंगल में चीतों का दीदार करने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल पार्क में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि चीतों के लिए भी प्राकृतिक वातावरण में रहने का बेहतर अवसर मिलेगा।

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में आशा वह चीता है जो पहली बार मां बनी है, जिससे तीन नर चीते जन्मे हैं और तीनों खुले जंगल में छोड़े गए हैं। आशा ने इन चीतों को एक जनवरी 2024 में कूनो नेशनल पार्क में जन्म दिया था, जिसका पता पार्क प्रबंधन को 2 जनवरी को चला था।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को पांच चीतों को खुले जंगल में छोड़ा।

कूनो नेशनल पार्क में आशा के साथ जिन तीन शावकों को छोड़ा गया है, वह अगले तीन महीने मां के साथ ही रहेंगे और शिकार करना सीखेंगे। पार्क प्रबंधन द्वारा इन्हें खुले जंगल में छोड़े जाने के दौरान इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। आशा और उसके तीन शावकों की मॉनिटरिंग के लिए दो दल रहेंगे। जो उनकी मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि इन चीतों की एक एक पल की जानकारी मिल सके। दल में जो लोग शामिल रहेंगे, उनकी ड्यूटी बीच-बीच में बदलती रहेगी।

चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा.... आज पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'आशा', हाल ही में शावकों को जन्म देने वाली मादा चीता 'धीरा' एवं 'आशा' के 3 शाावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। इसी अवसर पर अधिकारियों से चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा भी की।'

आगे उन्होंने लिखा, 'यह देखकर अत्यंत सुख की अनुभूति होती है कि कभी एशिया महाद्वीप से ही विलुप्त हो चुके चीते आज मध्यप्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भी भर रहा है और अपना कुनबा भी बढ़ा रहा है।'

ये भी पढ़ें:MP: जंगल में कार से मिला 52 Kg सोना और 11 करोड़ कैश किसका? कोई नहीं आया लेने
ये भी पढ़ें:इंदौर में नकली नोट खपा रहे गिरोह का खुलासा, यूट्यूब पर सीख छाप दी लाखों की करंसी

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "जीव चराचर जंतु समाना" की भावना वाली मध्यप्रदेश की धरा अद्भुत है; जो वन्य जीवों की आदर्श आश्रय स्थली और कई विलुप्तप्राय वन्य प्राणियों की अठखेलियों का आंगन है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए वन्य जीवन को सहेजकर रखने एवं जैव-विविधता संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे नवाचारों से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा को गौरवान्वित करते रहेंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें