Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Gang circulating fake notes busted in Indore, currency worth lakhs after learning onYouTube

इंदौर में नकली नोट खपा रहे गिरोह का खुलासा, यूट्यूब पर सीखकर छाप दी लाखों की करंसी

  • आरोपियों के फ्लैट से ‘ए-4’ आकार के कुछ पेपर्स पर छपे नकली नोट के साथ ही फेक करंसी तैयार किए जाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनमें विशेष स्याही, प्रिंटर और लेमिनेशन मशीन शामिल हैं।

Sourabh Jain भाषा, इंदौर, मध्य प्रदेशTue, 4 Feb 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
इंदौर में नकली नोट खपा रहे गिरोह का खुलासा, यूट्यूब पर सीखकर छाप दी लाखों की करंसी

मध्यप्रदेश पुलिस ने नकली नोट छापकर अलग-अलग राज्यों में खपाने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आदित्य पटले ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह विर्क, मलकीत सिंह विर्क, महिपाल बेड़ा, अनुराग सिंह चौहान और मोहसिन खान के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, 'गिरोह का सरगना मनप्रीत सिंह विर्क महाराष्ट्र के नागपुर में रहता है। इस शहर में विर्क द्वारा किराए पर लिए गए एक फ्लैट में 200 और 500 रुपए के नकली नोट छापे जा रहे थे।' पटले ने बताया कि इस फ्लैट से ‘ए-4’ आकार के कुछ कागजों पर छपे नकली नोट के साथ ही जाली मुद्रा तैयार किए जाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनमें विशेष स्याही, प्रिंटर और लेमिनेशन मशीन शामिल हैं।

शुरुआती जांच के हवाले से उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह 20 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट छापकर इन्हें इंदौर, मुंबई और अन्य शहरों में इस्तेमाल करने के लिए भेज चुका है। पटले के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का दावा है कि उन्होंने टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखकर नकली नोट छापना सीखा है।

ये भी पढ़ें:MP:SSB परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा,9 कैंडिडेट की जगह सॉल्वर ने दिया था पेपर
ये भी पढ़ें:MP के 7,900 छात्र-छात्राओं को कब मिलेगी ई-स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने बताई तारीख
ये भी पढ़ें:पन्ना के बाद ग्वालियर की धरती उगलेगी हीरा! इन गांवों में डायमंड की संभावना

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें