Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़cheetah vayu seen walking on sheopur roasd video goes viral kuno national park hunt female dog

MP के श्योपुर पहुंचा चीता 'वायु', सड़कों पर मस्ती से टहलते आया नजर; भूख मिटाने को मादा स्वान का शिकार, Video

चीता वायु मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर पहुंच गया है। शहर की सड़कों पर दौड़ते उसका 6 मिनट का वीडियो भी सामने आया है। चीते के आस-पास चल रहे भारी वाहनों के चलते उसे खतरा भी हो सकता था। इससे कूनो प्रबंधन के चीता पर नजर रखे जाने के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, श्योपुरThu, 26 Dec 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

चीता वायु मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर पहुंच गया है। शहर की सड़कों पर दौड़ते उसका 6 मिनट का वीडियो भी सामने आया है। चीते के आस-पास चल रहे भारी वाहनों के चलते उसे खतरा भी हो सकता था। इससे कूनो प्रबंधन के चीता पर नजर रखे जाने के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। चार दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके के पास पहुंचे चीता वायु ने तीन दिन बाद अपना ठिकाना बदल लिया। इस दौरान चीते ने एक मादा स्वान का शिकार किया और अपनी भूख मिटाई।

मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात वह शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास देखा गया। बुधवार सुबह उसकी लोकेशन बेला भीमलत गांव के पास है। कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम इस चीते को ट्रैक कर रही है। अब चीते की लोकेशन बेला भीमलत गांव के पास है। चीता स्टेडियम, कलेक्ट्रेट और ईको सेंटर होते हुए बावंदा नाले तक पहुंचा है। इस इलाके से सामान्य और कूनो वन मंडल के बफर जोन का जंगल लगा हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चीता अब कूनो वापस लौट जाएगा।

शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास क्रेशर बस्ती में रहने वाले युसूफ खान ने बताया कि मैं स्टेडियम में था। दो गाड़ियां भी कुछ दूरी पर थी। हमने वीडियो बनाया तो दो वर्दी धारी लोगों ने मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया। दहशत की वजह से शहर के वीर सावरकर स्टेडियम में रहने वाले कर्मचारी भी अपने आवास पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। लोगों में भी डर का माहौल है।

क्रेशर कॉलोनी निवासी महिला तमन्ना खान का कहना है कि रात में चीता स्टेडियम के पास आ गया था, हमारी बस्ती के पास मोर डूंगरी नदी है और पास में जंगल है। पूरी बस्ती के लोग डरे हुए हैं। कलारना गांव निवासी गिर्राज आदिवासी का कहना है कि चीता ने कुत्तिया का शिकार किया है। हमने कुतिया के चिल्लाने की आवाज सुनी थी। फिर हमने घर के अंदर खिड़की से देखा तो चीता उसे खींचकर ले जा रहा था।

कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अग्नि और वायु नाम के दो चीतो को कूनो वन मंडल के अधिकारियों द्वारा छोड़ा गया था। यह दोनों चीते रिश्ते में सगे भाई हैं जो हमेशा एक साथ रहते, शिकार करते और मिल बांटकर उसे खाकर अपना पेट भरते हैं। पहली दफा यह दोनों अलग हुए थे। दोनों अलग-अलग दिशा में कूनो के रिजर्व जोन से बाहर निकल गए थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों एक दूसरे को तलाशते हुए कूनो वापस पहुंच जाएंगे।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें