न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा क्यों है लोगों की पहली पसंद, पार्टी लवर्स जरूर जानें
- गोवा, ये भारत की एक ऐसी जगह है जहां पर जाना ज्यादातर लोगों का ड्रीम है। वहीं जो लोग गोवा जा चुके हैं वह फिर से इस जगह पर जाने की प्लानिंग करते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए इस जगह को खास पसंद किया जाता है। जानिए ऐसा क्यों-
गोवा भारत की ऐसी जगह है जो नाइटलाइफ एंजॉय करने के लिए बेस्ट मानी जाती है। गोवा प्लानिंग को लेकर कई मीम्स भी बनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग इस जगह पर जाने की प्लानिंग करते हैं लेकिन कई बार किसी न किसी वजह से ट्रिप कैंसिल हो ही जाता है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?तो ऐसे में आप नए साल पर गोवा जा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गोवा में नए साल का जश्न सबसे खास होता है। दिसंबर आते ही कई लोग यहां आना शुरू कर देते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं गोवा क्यों लोगों की पहली पसंद है।
गोवा क्यों है लोगों की पहली पसंद
1) बीच पार्टीज- बागा, कैलंगुट, अंजुना और पालोलेम बीच पर 31 दिसंबर को सबसे ज्यादा हलचल होती है। इन बीच पर बने झोपड़ी वाले रेस्तरां में लोग पार्टी करते हैं और पूरी तरह से एंजॉय करते हैं। नए साल के लिए गोवा में सबसे अच्छी पार्टी आधी रात को एक भव्य आतिशबाजी शो के बाद खत्म होती है। अगर आप पार्टी करने के शौकीन है तो नए साल के लिए आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
2) कल्चरल परफोर्मेंस- गोवा में नए साल के जश्न में पारंपरिक कलाकारों द्वारा कल्चरल परफॉर्मेंस भी शामिल होती है। इसके लिए पब्लिक प्लेस पर स्टेज तैयार की जाती है और लोक कलाकारों को भीड़ के सामने परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जाता है। इस तरह के प्रोग्राम में भी डीजे पार्टीज होती हैं।
3) म्यूजिक फेस्टिवल- नया साल वह समय है जब हर कोई पार्टी मोड में होता है। गोवा नए साल की पार्टियों के साथ कुछ फेस्टिवल्स का आयोजन भी होता है। जिसमें सनबर्न फेस्टिवल शामिल है। इस फेस्टिवल में देश के सबसे बड़े कई कलाकार और इंटरनेशनल डीजे आते हैं और अपनी ऑडियंस के लिए कुछ मजेदार म्यूजिक प्ले करते हैं।
4) क्रूज का है अपना मजा
मांडोवी नदी के किनारे तैरते कैसीनो नए साल का स्वागत करने का एक अलग और आकर्षक तरीका है। पणजी में कई कैसीनो हैं जहां पर आप 31 दिसंबर की शाम को जा सकते हैं और धूम धाम से नए साल का स्वागत कर सकते हैं।
5) मिडनाइट मास
गोवा के चर्च नए साल की पूर्व शाम यानी 31 दिसंबर पर मिडनाइट मास का आयोजन करते हैं। यह एक परंपरा है जिसे स्थानीय लोग गोवा में सबसे अच्छे नए साल के जश्न के रूप में मानते हैं। पुराने गोवा में चर्च के पास स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है। लोग प्रार्थना करने के लिए चर्चों में इकट्ठा होते हैं और हर चीज के लिए भगवान को शुक्रिया करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।