न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन 5 जगहों का करें रुख, जश्न हर किसी को रहेगा याद

नए साल का स्वागत हर कोई जोरदारी से करता है। ऐसे में आने वाले साल का आगाज आप किसी अच्छी जगह पर करना चाहते हैं तो यहां देखिए 5 डेस्टिनेशन।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

दिसंबर का महीना शुरू होते ही लोग नए साल की पार्टी की प्लानिंग करने लगते हैं। प्लानिंग क्यों न की जाए आखिर हर किसी को नए साल को लेकर एक्साइटमेंट होती है। ज्यादातर लोग तो नए साल का वेलकम करने के लिए शहर से बाहर जाते हैं। 31 दिसंबर की रात को घर से दूर रहकर दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ सेलिब्रेट करना है तो यहां हम कुछ बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बता रहे हैं। देखिए-

1) केरला- अगर नॉर्थ इंडिया में रहते हैं और दिसंबर-जनवरी की ठंड से दूर किसी गर्म जगह पर जाना चाहते हैं तो केरल नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस साबित हो सकती है। इन महीनों के दौरान यहां का तापमान काफी अच्छा होता है। यहां जाने से पहले होटल और रिसॉर्ट की बुकिंग पहले ही कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह साल का सबसे व्यस्त समय होता है। केरल समुद्र तट, क्लब, हाउसबोट और ऊंचे पहाड़ों के सुंदर नजारों में नए साल का जश्न मना सकते हैं।

2) मैक्लोडगंज- अगर आप प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं, तो मैक्लोडगंज नए साल का जश्न मनाने के लिए एक अच्छी जगह है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है। यहां पर खूब सारे बौद्ध मंदिर और मठ हैं। पहाड़ों से घिरे एक शांत जगह की तलाश में हैं तो मैक्लोडगंज बेस्ट है जहां आप जा सकते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए ये जगह बेस्ट है।

3) गोवा- वैसे तो गोवा नए साल के दौरान काफी महंगा होता है, होटल से लेकर खाने पीने की सभी चीजें काफी महंगी हो जाती हैं। लेकिन ये जगह अपने जीवंत वातावरण, समुद्र किनारे पार्टियों और एक शानदार नाइटलाइफ के लिए फेमस है। नए साल का जश्न यहां पर मनाया जा सकात है। अगर आप इस जगह पर जा रहे हैं तो अपने बजट के मुताबिक पहले से होटल बुक कर लें।

4) औली- दिल्ली में रहते हैं और नए साल पर घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो औली जा सकते हैं। बर्फीले नजारों और स्कीइंग के लिए ये जगह अच्छी है। बर्फ से ढकी चोटियों से घिरी इस जगह पर नए साल का स्वागत करने का अलग मजा है।

5) कश्मीर- कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है, नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां की सुंदरता ही इस जगह को रोमांटिक और आकर्षक बनाती है। श्रीनगर में डल झील में हाउसबोट एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जो नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है। पार्टनर के साथ जाने के लिए ये जगह बेस्ट है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से 6-7 घंटे की दूरी पर हैं घूमने की ये जगह, इस वीकेंड बनाएं यहां का प्लान
ये भी पढ़ें:घूमने-फिरने से होते हैं ये गजब के फायदे, पढ़ने के बाद आप भी ट्रिप करेंगे प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें