Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Signs of heart blockage know when you should be alert

हार्ट ब्लॉकेज होने पर दिखते हैं ये लक्षण, इन साइन के दिखते ही हो जाएं सतर्क

  • हार्ट शरीर के मुख्य अंगों में से एक है इसलिए इसका खास ख्याल रखना चाहिए। हालांकि, इन दिनों कम उम्र में ही लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं हार्ट ब्लॉकेज होने पर शरीर में क्या लक्षण दिख सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on

इन दिनों कम उम्र में ही लोगों को हार्ट से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। कई बार लोगों को जिम में वर्कआउट करते हुए, खेलते हुए या फिर डांस करते हुए हार्ट अटैक की समस्या हो जाती है। और कई बार हॉस्पिटल ले जाते हुए ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। अगर किसी व्यक्ति के हार्ट में ब्लॉकेज है तो उन्हें हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है, इसलिए इसका समय पर पता लगाना जरूरी है। यहां हम हार्ट ब्लॉकेज होने पर शरीर में दिखने वाले लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। आप भी जानिए-

हार्ट ब्लॉकेज होने के लक्षण

सीने में बेचैनी

यह दिल संबंधित बीमारी के खतरे का सबसे कॉमन लक्षण है। अगर आपकी धमनी ब्लॉक हैं या आपको दिल का दौरा पड़ रहा है तो आपको सीने में दर्द, जकड़न या दबाव महसूस हो सकता है यह अहसास आमतौर पर कुछ मिनटों से ज्यादा समय तक रहता है। ऐसा तब हो सकता है जब आप आराम कर रहे हों या जब आप कोई शारीरिक काम कर रहे हों। हालांकि, रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि सीने में दर्द के बिना भी आपको दिल संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

चक्कर महसूस होना

ब्लॉकेज होने पर हार्ट संतुलन खो सकता है। जिसकी वजह से कई बार बेहोशी महसूस हो सकती है। वैसे ऐसा दूसरे कारण से भी महसूस हो सकता है। हालांकि अगर आप अचानक अस्थिरता महसूस करते हैं तो आपको सीने में तकलीफ या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

मतली, अपच, सीने में जलन या पेट दर्द

दिल का दौरा पड़ने पर कुछ लोगों मतली, अपच, सीने में जलन या पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इस तरह के लक्षण होने की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि, पेट कई कारणों से खराब हो सकता है जिनका दिल से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन आपको इस बात से सावधान रहने की जरूरत है कि यह दिल का दौरा पड़ने के दौरान भी हो सकता है। इसलिए अगर ऐसा महसूस हो तो दिल की समस्याओं का खतरा हो सकता है।

पसीना आना

बिना किसी कारण के ठंडा पसीना आना दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

हार्ट ब्लॉकेज होने के कारण

हार्ट ब्लॉकेज एथेरोस्क्लेरोसिस के कारण होता है, ये एक ऐसी स्थिति जिसमें कोरोनरी धमनियों के अंदर प्लाक जमा हो जाता है, जिससे संकुचन होता है। इसकी वजह से ब्लड फ्लो कम हो जाता है। हार्ट ब्लॉकेज होने के कारण में-

-हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल

-हाई ब्लडप्रेशर

-स्मोकिंग

-डायबिटीज

-मोटापा

-खराब लाइफस्टाइल

-दिल से जुड़ी बीमारी की फैमिली हिस्ट्री

ये भी पढ़ें:चलना क्यों है बेस्ट एक्सरसाइज, इससे हार्ट हेल्थ पर कैसे होता है असर?
ये भी पढ़ें:दिल का दौरा पड़ने से एक महीने पहले महसूस हो सकते हैं ये लक्षण

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें