'परिवार है अनमोल,सब जानते हैं एक दूजे का मोल' घरवालों को दें International Family Day की विशेज
International Family Day 2025: 15 मई को हर साल विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। इस दिन अपने बच्चों और घर वालों को शुभकामनाएं देने के साथ ही परिवार का महत्व भी समझाएं। भेज दें ये प्यार भरी फैमिली डे की विशेज।

मनुष्य सामाजिक प्राणी है। इस समाज का ताना बाना सदियों पहले एक परिवार के साथ शुरू हुआ। जहां लोग एक दूसरे के साथ हंसते, खेलते, गाते, एक दूसरे दुख बांटते और एक दूसरे की केयर करते हैं। 15 मई को हर साल दुनियाभर में इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को परिवार के महत्व के बारे में समझाना है। जिससे कि लोगों में परिवार जैसी संस्था पर भरोसा बना रहे। विश्व परिवार दिवस पर आप भी अपने घर वालों को भेज दें ये प्यार और ममताभरी शायरी और बोल दें हैप्पी फैमिली डे।
Happy International Family Day 2025
1) परिवार है सबसे बड़ा धन
परिवार बिना जीवन निर्धन।
Happy International Family Day 2025
2) जहां परिवार में मिलता सबको सत्कार
वहां सभी होते खुशियों के हकदार
Happy International Family Day 2025
3) जिस परिवार में सब हंसते हैं
उस परिवार में भगवान बसते हैं।
Happy International Family Day 2025
4) परिवार भगवान का दिया वह अनमोल तोहफा है,
जिसके सामने हर कीमती तोहफा छोटा है।
Happy International Family Day 2025
5) जब परिवार हो अपने साथ,
फिर डरने की क्या बात।
Happy International Family Day 2025
6) जिसके साथ परिवार का साथ है,
उसके ऊपर भगवान का हाथ है।
Happy International Family Day 2025
7) मुश्किलों में कोई काम न आएं
परिवार ही है जो साथ निभाए।
Happy International Family Day 2025
8) इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियां मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्योहार है।
Happy International Family Day 2025
9) बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरा दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
Happy International Family Day 2025
10) जब आपका परिवार आपके साथ-साथ खड़ा होता है,
तो आपके चारों ओर मुस्कान होती है।
Happy International Family Day 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।