10 different sleeveless kurti design pattern short and long to look stylish in summer स्लीवलेस डिजाइन की ये कुर्ती पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश, फोटो कर लें सेव
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलस्लीवलेस डिजाइन की ये कुर्ती पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश, फोटो कर लें सेव

स्लीवलेस डिजाइन की ये कुर्ती पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश, फोटो कर लें सेव

Sleeveless Kurta Design: गर्मियों में कुर्ता पहनकर स्टाइलिश और एलिगेंट दोनों साथ में दिखना है तो इन स्लीवलेस डिजाइन की कुर्तियों को जरूर स्टिच करवा कर रख लें। किसी भी मौके पर ब्यूटीफुल लुक देने में मदद करेंगी।

AparajitaThu, 15 May 2025 02:50 PM
1/11

स्लीवलेस डिजाइन कुर्ती

गर्मियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखना है तो स्लीवलेस कपड़ों को ट्राई करें। खासतौर पर स्लीवलेस कुर्ती आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देती है। इसे आप किसी भी जगह पर आसानी से पहनकर जा सकती हैं। जो ना केवल ब्यूटीफुल दिखेगा बल्कि स्टाइल के मामले में भी आगे रहेगा। नया सूट सिलवाने से पहले इन स्लीवलेस अट्रैक्टिव डिजाइन को जरूर देख लें।

2/11

नूडल स्ट्रैप कुर्ती

स्लीवलेस कुर्ता और स्टाइल दोनों साथ में चाहिए तो इस तरह के नूडल स्ट्रेप को स्टिच करवाएं और इसे फ्लेयर वाले पलाजो के साथ पेयर करें। ये लुक एथिनिक और स्टाइलिश दोनों एक साथ दिखेगा और भीड़ में आप हटके नजर आएंगी। ( Pintrest)

3/11

हाई नेक स्लीवलेस कुर्ती

हॉल्टर नेक की बजाय हाई नेक स्लीवलेस कुर्ती को ट्राई करें। ये आपके ऑफिस और कॉलेज वाले लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा वो भी बहुत आसानी से। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/11

बोट नेक कुर्ता

कुर्ते में बोट नेक डिजाइन के साथ स्लीवलेस डिजाइन किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। ये ऑफिस से लेकर फंक्शन के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/11

ए लाइन कुर्ता विद स्लीवलेस डिजाइन

कुर्ते को ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं तो ए लाइन कुर्ते के साथ स्लीवलेस डिजाइन सिलवाएं। साथ ही हॉल्टर नेक पैटर्न स्टिच करवाएं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/11

कॉलर वाले स्लीवलेस कुर्ते

ए लाइन कुर्ते के साथ कॉलर वाली नेकलाइन डिजाइन स्टिच करवाएं। ये कॉलेज गोइंग और ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट डिजाइन है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/11

एस्मेट्रिक डिजाइन स्लीवलेस कुर्ती

शार्ट कुर्ती में स्लीवलेस डिजाइन बाकियों से अलग बनवाना चाहती हैं तो एस्मेट्रिक डिजाइन के साथ जीरो नेकलाइन और शार्ट लेंथ बनवाएं। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

8/11

वी नेक डिजाइन 

वी नेक डिजाइन शार्ट स्लीव के साथ शार्ट लेंथ कुर्ती स्टिच करवा लें। ये ट्राउजर और जींस के साथ ब्यूटीफुल लगेगी। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

9/11

लूज फिटिंग कुर्ती

लूज फिटिंग वाली कुर्ती के साथ स्लीवलेस डिजाइन बनवाएं। अनारकली डिजाइन में ये पैटर्न ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

10/11

प्लीटेड कुर्ती

शार्ट कुर्ती के साथ हॉल्टर नेक और स्लीवलेस डिजाइन बनवाएं। ये पैटर्न पैंट या ट्राउजर के साथ अट्रैक्टिव दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

11/11

मेंडरिन कॉलर विद स्लीवलेस डिजाइन

मेंडरिन कॉलर के साथ स्लीवलेस डिजाइन कुर्ती पर स्मार्ट लुक देती है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो इस तरह के कुर्ते का पैटर्न जरूर सिलवा कर रखें। ये एफर्टलेस तरीके से स्टाइलिश दिखाता है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)