Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy New year 2025 wishes message greeting sms WhatsApp messages shubhkamnaye in hindi

Happy New Year 2025: नए साल के लिए खोज रहे हैं प्यारा सा शुभकामना संदेश? यहां देखिए खास मैसेज

  • आज यानी 1 जनवरी से साल 2025 का आगाज हो चुका है। इस खास मौके पर अपनों को शुभकामाना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां कुछ चुनिंदा मैसेज हैं। आप भी इनमें से किसी एक को चुनकर सभी को भेज सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 को हर कोई अलविदा कह चुका है और नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। हर किसी ने नए साल का स्वागत गर्मजोशी और जिंदादिली से किया है। इस साल की शुरुआत अपनों को शुभकामना संदेश देकर करना चाहते हैं तो हम कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़कर हर किसी को थोड़ा और अपनापन महसूस होगा। नए साल के लिए यहां देखिए खास मैसेज-

1) रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,

दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,

2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया,

2025 में भी अपना साथ बनाए रखना

हैपी न्यू ईयर 2025

2) स्वर्णिम बने भविष्य आपका,

जीवन हो सुगम-सफल,

एक नया संकल्प लेकर आप,

नव वर्ष को बनाए उज्जवल।

हैपी न्यू ईयर 2025

3) सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

सामना न हो कभी तन्हाईयों से,

हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

हैपी न्यू ईयर 2025

4) सितारों की चादर में सपने सजे,

हर दिन हमारे प्यार के गुल खिले,

नववर्ष का हर क्षण तुम्हारे साथ बीते,

जिंदगी का हर पल खूबसूरत रंग से सजे।

हैपी न्यू ईयर 2025

5) साल नया है, पर बातें वही पुरानी,

यादें वही जो दिल को लुभानी,

खुशियां बढ़ें और गम घटे,

नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी

हैपी न्यू ईयर 2025

6) खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाल।

हैपी न्यू ईयर 2025

7) भूल जाओ बीते हुए कल को,

दिल में बसा लो आने वाले पल को,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।

हैपी न्यू ईयर 2025

8) दुआ है हमारी इस नए साल में,

जीवन में आपके हों खुशियां हजार.

गम कोई भी पास न आए, और हर दिन खास बन जाए।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

9) हर ख्वाब साकार हो आपका,

जीवन में हर दिन हो खास

नववर्ष में हो अपार खुशियां,

हर दिन बन जाए खास।

हैपी न्यू ईयर

10) इस नए साल में खुशी हो हर तरफ,

आओ हम सब मिलकर मनाएं नए साल का जश्न,

जीवन में हो खुशियों का रंग ,

बुरी यादों से दूर हो जाएं।

हैपी न्यू ईयर

ये भी पढ़ें:नए साल के लिए देखें 25+ विशेज, 2025 के लिए यहां से पहले ही छांटे बेस्ट मैसेज
ये भी पढ़ें:गुजरे हुए कल को भुला दीजिये…नए साल की बधाई देने के लिए भेजें ये मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें